नैनीताल को विकास का आदर्श मॉडल बनाने का संकल्प, कांग्रेस पर निशाना और अवैध कब्जों पर सख्ती: सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने अवैध कब्जों पर एक बड़ा अभियान चलाया है और अब तक 10,000 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा चुका है.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के दौरे पर कहा कि यह जिला पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में पर्यटन, होमस्टे, बागवानी, फल-सब्जी उत्पादन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पहले से ही एक खास पहचान रखता है. उन्होंने कहा कि नैनीताल एक ऐसा जनपद है, जो कई तरह से प्रदेश की रीढ़ की हड्डी जैसा है. सरकार की कोशिश है कि यह जिला विकास के हर क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बने, चाहे वह सड़कें हों, पर्यटन सुविधाएं हों, खेती-बाड़ी हो या फिर स्थानीय रोजगार.
सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम धामी ने बताया कि यहां आज सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. उनका कहना है कि ये सभी योजनाएं आने वाले समय में न सिर्फ नैनीताल, बल्कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी हों, ताकि लोगों को वास्तविक लाभ मिल सके. उनका कहना है कि जिन योजनाओं की आज शुरुआत हुई है, उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा.
सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. धामी ने कहा कि कांग्रेस बाबरी मस्जिद मुद्दे पर तो खुश होती है, लेकिन कैचीधाम जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर नाराजगी दिखाती है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के शासन में राज्य की डेमोग्राफी से खिलवाड़ हुआ और बाहरी लोगों को इस तरह बसाया गया कि उसका असर आज राज्य की जनसंख्या संरचना पर दिख रहा है. उनके अनुसार, यह स्थिति देवभूमि की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के लिए खतरा पैदा कर सकती है. धामी ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि देवभूमि के मूल अस्तित्व को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे.
अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने अवैध कब्जों पर एक बड़ा अभियान चलाया है और अब तक 10,000 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि नोटिस देने और सख्त कार्रवाई की वजह से बहुत से लोगों ने खुद ही जमीन को खाली करना शुरू कर दिया है. इसका उद्देश्य यह है कि सरकारी भूमि जनता के हित में इस्तेमाल हो और अवैध बसावट को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें
जब उनसे पूछा गया कि कैचीधाम को लेकर ऐसा क्या है कि कुछ लोगों को परेशानी हो रही है, तो धामी ने कहा कि जहां-जहां देवभूमि की परंपराओं और सनातन संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल हैं, वहां विकास या निर्माण कार्य शुरू होते ही कुछ समूहों को दिक्कत होने लगती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह परेशानी उन्हीं को है जिन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान मजबूत होते देख समस्या होती है. हालांकि, उन्होंने किसी विशेष समूह का नाम नहीं लिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें