क्या दिल्ली को फिर से दहलाने की साजिश..? पकड़ा गया हथियारों का बड़ा जखीरा, पाक से हुई थी सप्लाई.

Illegal weapons in Delhi: दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. ये हथियार पाकिस्तान से भेजे गए थे.

Author
22 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:20 PM )
क्या दिल्ली को फिर से दहलाने की साजिश..? पकड़ा गया हथियारों का बड़ा जखीरा, पाक से हुई थी सप्लाई.

पाकिस्तान की तरफ से अवैध हथियारों और नशीली पदार्थों की तस्करी हमेशा से होती रही है. भारत और पाकिस्तान में मौजूद कई ऐसे गैंग्स हैं जो अवैध तरीके से इसकी लेन-देन करते हैं. वहीं, भारतीय जांच एजेंसियां और क्राइम ब्रांच हमेशा इन बड़े रैकेटों का भंडाफोड़ करती रहती हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए अवैध हथियारों की सप्लाई कुख्यात गैंगस्टरों तक कर रहे थे. 

दिल्ली के रोहिणी से पकड़ा गया जखीरा

क्राइम ब्रांच को टिप मिली थी कि कुछ तस्कर राजधानी दिल्ली में अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप सप्लाइ करने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने बड़े ही सतर्कता से उन तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और दिल्ली के रोहिणी इलाके में उन तमाम तस्करों को धर दबोजा. पुलिस के अनुसार, इन अवैध हथियारों की खेप पंजाब के रास्ते भारत लाई गई थी और इसे लॉरेंश बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग तक पहुंचाया जाना था. बरामद हथियारों में मेड इन तुर्की, चीनी हथियारों का जखीरा मिला है. 

दिल्ली को फिर से दहलाने की साजिश?

हथियारों की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली को फिर से दहलाने की साजिश की जा रही थी. जिस तरह से आतंक के एक नए मॉड्यूल 'व्हॉइट कॉलर टेरर' भारत को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में मेड इन तुर्की और चीनी हथियारों का पकड़ा जाना चिंता का विषय है. क्राइम ब्रांच इसकी गहन छानबीन में जुट गई है. 

कहां के रहने वाले हैं चारों आरोपी?

यह भी पढ़ें

स्पेशल क्राइम ब्रांच की पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की बड़ी खेप दिल्ली के रोहिणी इलाके से बरामद की गई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं. इन हथियारों की सप्लाई भारत में एक्टिव कुछ कुख्यात गिरोहों तक होनी थी, लेकिन पहले ही पुलिस ने धर दबोजा और इस तरह से एक बड़े अवैध हथियारों की तस्करी को नाकाम कर दिया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें