Advertisement

अफगानिस्तान में भूकंप से 812 लोगों की मौत, पीएम मोदीने जताया दुख, बोले-भारत हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर

अफगानिस्तान में भूकंप से 812 लोगों की मौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख , प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा , 'अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है.'

01 Sep, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
12:06 AM )
अफगानिस्तान में भूकंप से 812 लोगों की मौत, पीएम मोदीने जताया दुख, बोले-भारत हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप पर गहरा दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है.

अफगानिस्तान भूकंप पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुई जान-माल की हानि से गहरा दुख हुआ है. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है.''

अफगानिस्तान भूकंप में 812 से ज्यादा लोगों की हुई मौत 

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप पर गहरी चिंता व्यक्त की, जिसमें अब तक 812 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा, "भारत इस मुश्किल घड़ी में सहायता प्रदान करेगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हमारी प्रार्थनाएं."

इस बीच, बचाव दल सीमित संचार के साथ दूरदराज के इलाकों में जाकर नुकसान की पूरी सीमा का आकलन कर रहे हैं और सहायता प्रदान कर रहे हैं. आधिकारिक मीडिया के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या प्रारंभिक है क्योंकि राहत और बचाव प्रयास जारी हैं.

6.0 तीव्रता का आया भूकंप 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार रात 11.47 बजे अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र आठ किलोमीटर की गहराई पर था.

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान भूकंपों के लिए विशेष रूप से संवेदनशील है क्योंकि यह कई फॉल्ट लाइनों के ऊपर स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियन प्लेटें मिलती हैं. पूर्वी अफगानिस्तान का पहाड़ी इलाका भूस्खलन के लिए भी संवेदनशील है, जिससे आपातकालीन सेवाओं के लिए बचाव कार्य करना मुश्किल हो जाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें