'विंग कमांडर व्योमिका सिंह' बनी 5 साल की बच्ची ने शिव तांडव स्तुति कर जीता सबका दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जोधपुर में भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान एक 5 साल की बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनी इस छोटी सी बच्ची ने शिव तांडव स्तुति का भावपूर्ण पाठ कर सभी का मन मोह लिया.

Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में जोधपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. लेकिन इसी यात्रा में एक 5 साल की बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया. ये छोटी सी मासूम बच्ची विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनी थी जिसका नाम हृदया पुरोहित था. मौके पर बच्ची ने शिव तांडव स्तुति का भावपूर्ण पाठ कर सभी का मन मोह लिया. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस प्रदर्शन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर हृदया की प्रतिभा की सराहना की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
📍 Jodhpur, Rajasthan
— 𝕿𝖆𝖗𝖚𝖓 तरुण 卐 🇮🇳 (@fptarun) May 20, 2025
During the Tiranga Yatra for Operation Sindoor, 5-year-old Hridya Purohit stole the show—dressed as Wg Cdr Vyomika Singh, she took the stage and stunned the crowd by chanting the Shiv Tandav Stotram.
A KG student, she ended with a thunderous “How’s the… pic.twitter.com/jD3Kr4vdn8
तिरंगा रैली के माध्यम से सेवा, शौर्य और पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया गया. जालोरी गेट सर्कल से शुरू होकर नई सड़क पर सम्पन्न हुई इस रैली में सर्व समाज और 36 कौम की व्यापक भागीदारी रही, जिसने एकता और शांति का संदेश प्रसारित किया. जालोरी गेट पर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की सीमा पर खड़े हर प्रहरी के पीछे 140 करोड़ देशवासियों की ताकत खड़ी है.
‘सम्मान और उत्साहवर्धन के लिए एक विशेष आयोजन’
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में सैनिकों के सम्मान और उत्साहवर्धन के लिए एक विशेष आयोजन हो रहा है, जिसके अंतर्गत पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह आयोजन राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा और इस अभियान ने देशवासियों में एक नया जोश भर दिया है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही है और सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट कर रही है. शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं, जो पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है. इस दौरान देशभर के 100 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा और सैनिकों के सम्मान में भी विशेष आयोजन होगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें