जम्मू के डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, कई मकान ध्वस्त; प्रशासन अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बीते 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई है.

Author
26 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:16 PM )
जम्मू के डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, कई मकान ध्वस्त; प्रशासन अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बीते 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिले में बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई मकान व संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

बादल फटने से 4 लोगों की मौत

डोडा जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दो लोगों की मौत उनके घर ढहने से हुई है, जबकि अन्य दो लोग अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की चपेट में आकर जान गंवा बैठे. लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया है और सड़क मार्गों को भी नुकसान पहुंचा है.

राहत बचाव कार्य जारी

प्रशासन ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें.

प्रशासन की टीमें सुरक्षित स्थानों पर लोगों को शिफ्ट कर रही हैं. डोडा जिले के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार बाद्या ने बताया कि पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं और 4-5 घर अब रहने लायक नहीं बचे हैं.

कठुआ, जम्मू और कटरा में भी भारी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार: कठुआ में सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में 155.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी, और कटरा में 68.8 मिमी बारिश हुई है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका भी बनी हुई है.

प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

यह भी पढ़ें

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करने की अपील की है. आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ सकता है, जिससे हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें