8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक किया गया बंद, जानिए पूरी डिटेल
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद किया गया है. सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत पैसेंजर्स को डबल सिक्योरिटी चेकअप से गुजरना होगा.
Follow Us:
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद किया गया है. इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इसे लेकर सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत पैसेंजर्स को डबल सिक्योरिटी चेकअप से गुजरना होगा. इसको लेकर एअर इंडिया, आकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन ने भी 3 घंटे तक पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है.
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद एडवाइजरी जारी
पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन अटैक के बाद सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसको देखते हुए अब यात्रियों को दोहरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. एडवाइजरी जारी होने के बाद एअर इंडिया, आकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन ने 3 घंटे तक पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि हवाई अड्डा पर कामकाज सामान्य है, लेकिन कुछ उड़ानों पर एयरस्पेस और सुरक्षा कारणों से असर पड़ा है.
फ्लाइट्स को किया गया रद्द
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की जारी एडवाइजरी के बाद विमानन कंपनियों ने शुक्रवार को यात्रियों को अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित समय पर पहुंचने की सलाह दी है. वहीं, इंडिगो और एअर इंडिया एयरलाइंस ने 10 मई की रात 12 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की अपनी सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इसे लेकर सभी एयरलाइंस ने अपने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया और जानकारी साझा की.
Air India ने लिखा ‘नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले पहुँचें ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है.’
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 9, 2025
In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least 3 hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.…
वहीं Indigo ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया ‘#6ETravelAdvisory: आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है. निम्नलिखित शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई को 2359 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. हम आपकी यात्रा को आसान बनाने में आपकी मदद करने के लिए यहाँ हैं. उड़ान की स्थिति यहाँ देखें http://bit.ly/31paVKQ. रीबुक करने या रिफ़ंड का दावा करने के लिए, http://bit.ly/31lwD2y पर जाएँ.’
#6ETravelAdvisory: Your safety is paramount. Flights to/from the following cities are cancelled until 2359 hrs on 10th May. We are here to help you travel with ease. Check flight status here https://t.co/ll3K8PwtRV. To rebook or claim a refund, visit https://t.co/51Q3oUe0lP. pic.twitter.com/v5BSdX3dDo
— IndiGo (@IndiGo6E) May 9, 2025
विमान कंपनियों ने रद्द कीं अपनी उड़ानें
1- एअर इंडिया एयरलाइंस ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं. ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट.
2- इंडिगो एयरलाइंस ने 11 शहरों की फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं. ये शहर हैं-जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट. 10 मई तक इंडिगो की 165 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई.
यह भी पढ़ें
बता दें कि जिन डिफेंस कर्मियों ने 31 मई तक की यात्रा के लिए एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुक की है, उन्हें फुल रिफंड मिल जाएगा. 30 जून तक एक बार फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी. अकासा एयरलाइन ने 7 किलो लगेज की लिमिट भी तय की है. जो यात्री अपने साथ कैरी कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें