एक साथ 24 बुलेट्स होंगी लोड, ट्रिपल लॉक, भारत में तैयार ‘मैक्स’ पिस्टल की ताकत देख दुनिया भी हैरान!
कानपुर ने हथियार निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यहां निजी सेक्टर की पहली ऐसी पिस्टल को लॉन्च किया गया है जिसमें एक बार में 24 कारतूस दागने की क्षमता है. देश ही नहीं दुनिया में भी अपने तरह की ये पहली ऐसी पिस्टल है. चलिए जानते हैं इस मैक्स पिस्टल के सभी फीचर और कीमत.
Follow Us:
औद्योगिक नगरी कानपुर अब एक नई पहचान गढ़ रहा है. इस शहर ने हथियारों के इनोवेशन में भी कदम रख दिए हैं और शुरुआत में ही नया रिकॉर्ड क़ायम कर दिया. कानपुर ने हथियार निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यहां निजी सेक्टर की पहली ऐसी पिस्टल को लॉन्च किया गया है जिसमें एक बार में 24 कारतूस दागने की क्षमता है. देश ही नहीं दुनिया में भी अपने तरह की ये पहली ऐसी पिस्टल है. चलिए जानते हैं इस मैक्स पिस्टल के सभी फीचर और कीमत.
आमतौर पर जहां पिस्टल की मैगजीन में 8 से 10 बुलेट्स आते हैं, वहीं कानपुर की कंपनी कैम स्टार डिफेंस ने ऐसी मैक्स पिस्टल तैयार की है. जिसमें एक बार में 24 बुलेट्स लोड किए जा सकते हैं.
जानें फीचर्स और कीमत
- मैक्स पिस्टल स्टेनलेस स्टील से बनी है
- पिस्टल का वजन लगभाग 690 ग्राम है
- कॉम्पैक्ट साइज की मैक्स पिस्टल की लंबाई 3.7 इंच है
- स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई है मैक्स पिस्टल
- इसकी कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए है
- मैक्स पिस्टल का बोर साइज .32 है
- मैक्स एक सेमी ऑटो पिस्टल है
स्वदेशी तकनीक से बनी मैक्स पिस्टल को बनाने में IIT कानपुर ने मेंटर की भूमिका निभाई है. जिसमें ट्रिपल लॉक सिस्टम है. यानी ताकत के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मैक्स पिस्टल के ट्रिपल लॉक सेफ्टी सिस्टम में मैनुअल सेफ्टी लॉक, ग्रिप सेफ्टी लॉक, फायरिंग पिन लॉक शामिल है. यानी इससे तभी फ़ायर किया जा सकता है जब ये तीनों लॉक सिस्टम सही ढंग से अनलॉक किए जाएं. इस फीचर से अनजाने में ट्रिगर दबने जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी.
इस पिस्टल को पूरी तरह भारत में ही विकसित किया गया है. इसकी डिजाइनिंग, मटेरियल चयन, मैन्युफैक्चरिंग और फिनिशिंग हर प्रक्रिया ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत की गई है. इसके पीछे IIT कानपुर की टेक्निकल मार्गदर्शन भी अहम रहा है, जिससे इस पिस्टल की गुणवत्ता और तकनीक दोनों विश्व स्तरीय बनी हैं.
500 राउंड का सफल टेस्ट
मैक्स पिस्टल के परीक्षण में पहली बार 500 राउंड तक फ़ायरिंग की गई. यह पिस्टल कई मानकों पर खरी उतरते हुए विदेशी तकनीक को भी पीछे छोड़ती है. जानकारी के मुताबिक़, कैम स्टार डिफेंस कंपनी मैक्स के साथ-साथ कई और मॉडल भी तैयार कर रही है. जैसे बोल्ट और कैलिबर पिस्टल.
आत्मनिर्भर भारत का संदेश और ताकत
कानपुर में तैयार इस स्वदेशी पिस्टल ने पहली बार में ही रिकॉर्ड बना लिया, क्योंकि दुनिया में भारत में ही 24 कारतूस वाली पिस्टल बनाई गई है. इसके पीछे कंपनी का विजन है कि देश के नागरिकों और सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के स्वदेशी हथियार देश में ही मुहैया करवाया जा सके. जो दमदार होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हों. मैक्स के साथ कंपनी ने मज़बूती के साथ आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया है.
लॉन्चिंग के साथ ही बढ़ी डिमांड
मैक्स पिस्टल लॉन्चिंग के साथ ही अपने फ़ीचर्स को लेकर चर्चा में है. अनोखी तकनीक के कारण UP, पंजाब और हरियाणा जैसे प्रदेशों में मैक्स पिस्टल की जबरदस्त डिमांड है. लोग अपनी पुरानी पिस्टल बदलकर मैक्स को चुन रहे हैं. ख़ास बात ये भी है कि मैक्स पिस्टल के साथ लाइफ टाइम वारंटी भी दी जा रही है. ताक़त, घातक और सुरक्षित मैक्स पिस्टल के निर्माण के साथ कानपुर ने हथियारों की दुनिया में पहचान बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement