हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बस पर पहाड़ी मलबा गिरने से 18 की मौत, राहत व बचाव कार्य जारी, पीएम मोदी ने जताया दुख
खबरों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते झंडूता उपमंडल के बरठी क्षेत्र के भल्लू पुल के समीप शाम करीब 6.30 बजे एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गया. अचानक से पहाड़ी क्षेत्र से मलबा और कई बड़े पत्थर बस के ऊपर गिरे. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
Follow Us:
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. खबरों के मुताबिक, मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमे सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य यात्री लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
बस पर भूस्खलन का मलबा गिरने से 18 यात्रियों की मौत
खबरों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते झंडूता उपमंडल के बरठी क्षेत्र के भल्लू पुल के समीप शाम करीब 6.30 बजे एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गया. अचानक से पहाड़ी क्षेत्र से मलबा और कई बड़े पत्थर बस के ऊपर गिरे, जिससे बस मलबे के नीचे दब गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा कई अन्य यात्री लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी खोजबीन जारी है.
राहत व बचाव कार्य जारी
घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों को निकालने में पुलिस और कई अन्य टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. मौके पर SDRF और NDRF की टीम भी पहुंच चुकी है. दो बच्चियों को जीवित बाहर निकाला गया है. कई अन्य यात्रियों को भी घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए अपनी X पोस्ट पर लिखा कि 'बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ.'
पीएम मोदी ने जताया दुख मुआवजे का किया ऐलान
PMO के सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए एक पोस्ट में हिमाचल प्रदेश में हुई घटना पर दुख जताया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि 'हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएँगे.'
अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया
गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन हादसे पर दुख जताते हुए अपनी X पोस्ट में लिखा कि 'हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है. NDRF की टीमें घटना स्थल पर पहुँच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगीं हैं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी जताया दुख
बिलासपुर में हुई घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट X में लिखा कि 'बिलासपुर ज़िला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की ख़बर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूँ.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement