Advertisement

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बीच बिजली का करंट, 10 की मौत, राहुल गांधी और एमए बेबी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे राजधानी कोलकाता में भी हालात गंभीर हैं. कोलकाता में सड़कें जलमग्न होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जबकि ट्रेन और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुईं. कोलकाता में बिजली का करंट लगने से 10 से ज्यादा लोगों की हुई मौत.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बीच बिजली का करंट लगने से 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने को भी कहा है.

बंगाल में करंट से हुई मौतों पर राहुल ने जताया दुख

राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मेरी संवेदनाएं कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के लोगों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का सामना कर रहे हैं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव सहयोग देने का आग्रह करता हूं और राज्य व केंद्र सरकारों से सामान्य स्थिति बहाल करने में शीघ्रता से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं."

बिजली का करंट लगने से हुई कई लोगों की मौत

इस बीच, माकपा महासचिव एमए बेबी ने भी कहा कि कोलकाता में भारी बारिश और बाढ़ के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई मौतों से उन्हें 'गहरा दुख' हुआ है. राहुल गांधी की तरह, माकपा महासचिव ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की.

माकपा महासचिव एमए बेबी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "भारी बारिश और बाढ़ के बीच कोलकाता में बिजली का करंट लगने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना."

उन्होंने आगे लिखा, "पार्टी इकाइयों और समर्थकों से अपील है कि वे प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों में सबसे आगे रहें."

बंगाल के कई इलाकों में हुई भारी बारिश

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे राजधानी कोलकाता में भी हालात गंभीर हैं. कोलकाता में सड़कें जलमग्न होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया, जबकि ट्रेन और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुईं.

इसी दौरान, पश्चिम बंगाल में लगभग 10 लोग बिजली का करंट लगने से मारे गए, जिनमें कोलकाता के 8 लोग शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →