Advertisement

World Sandwich Day 2025 : ब्रेड के दो टुकड़ों के बीच छिपा है इतिहास का बड़ा राज़, जानिए कब और कैसे बना पहला सैंडविच

क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे आसान और फेमस डिश सैंडविच का जन्म एक खिलाड़ी की भूख से हुआ था? हर साल मनाया जाने वाला World Sandwich Day 2025 सिर्फ खाने का जश्न नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जिसमें छिपा है इतिहास, नवाचार और स्वाद का अनोखा संगम.

03 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:12 PM )
World Sandwich Day 2025 : ब्रेड के दो टुकड़ों के बीच छिपा है इतिहास का बड़ा राज़, जानिए कब और कैसे बना पहला सैंडविच

आज वर्ल्ड सैंडविच डे है, ये दिन हर साल 3 नवंबर को मनाया जाता है, जो दुनिया भर में सैंडविच लवर्स के लिए स्पेशल होता है. सैंडविच वो सिंपल लेकिन सुपर टेस्टी डिश है जो ब्रेड के बीच में कुछ भी भर दो – मीट, चीज, वेजीटेबल्स या चॉकलेट – और हो गया परफेक्ट स्नैक. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई? इसका नाम एक इंग्लिश नोबलमैन से पड़ा, जो गैंबलिंग करते हुए खाना खाने का नया तरीका ढूंढ रहा था. आइए, डाइव करते हैं इसके मजेदार हिस्ट्री में.

किसने किया सैंडविच का आविष्कार?

सैंडविच का नाम जॉन मॉन्टाग्यू, 4th अर्ल ऑफ सैंडविच से पड़ा. 1762 में, ये इंग्लिश नोबलमैन एक लंबे कार्ड गेम में बिजी था. उसे भूख लगी, लेकिन टेबल छोड़ना नहीं चाहता था. तो उसने अपने सर्वेंट्स से कहा, मीट को दो स्लाइस ब्रेड के बीच रख दो, ताकि वो एक हाथ से खा सके और दूसरे से गेम खेलता रहे. बस, यहीं से 'सैंडविच' शब्द पॉपुलर हो गया. लेकिन असल में, ये आइडिया नया नहीं था – एंशेंट टाइम्स से ही लोग ब्रेड में फिलिंग्स रखते थे.

एंशेंट रूट्स से मॉडर्न ट्विस्ट तक

सैंडविच की जड़ें हजारों साल पुरानी हैं. फर्स्ट सेंचुरी BC में, ज्यूइश रब्बी हिलेल द एल्डर ने पासओवर के दौरान मैत्जो ब्रेड में लैंब, हर्ब्स और चारोसेट भरा – ये था पहला रिकॉर्डेड सैंडविच! एंशेंट ग्रीस और रोम में फ्लैटब्रेड्स में मीट रैप करते थे.  मिडिल एज में, 'ट्रेंचर्स' - स्टेल ब्रेड के स्लैब्स, को प्लेट की तरह यूज करते थे, ऊपर मीट रखकर खाते. 18th सेंचुरी में अर्ल ऑफ सैंडविच ने इसे पॉपुलर बनाया. 1920s में स्लाइस्ड ब्रेड के इन्वेंशन से सैंडविच्स आसान हो गए.  आज, ये ग्लोबल फूड है - अमेरिकन PB&J से लेकर वियतनामी बन मी तक.  

वर्ल्डवाइड सैंडविच वैरायटीज जो ट्राई करने लायक हैं

सैंडविच हर कल्चर में अलग-अलग फॉर्म में मिलता है. यहां कुछ हाइलाइट्स :

  • क्लब सैंडविच (अमेरिका) : चिकन, बेकन, लेट्यूस, टोमेटो – थ्री लेयर्स में.
  • बन मी (वियतनाम) : फ्रेंच ब्रेड में पॉर्क, पिकल्स और हर्ब्स – स्वीट-सॉर टेस्ट.
  • रूबेन (अमेरिका) : राइ ब्रेड में कोर्न बीफ, सॉर्क्राउट और स्विस चीज – ग्रिल्ड परफेक्शन.
  • फालाफेल रैप (मिडिल ईस्ट) : चिकपीज पैटीज पिटा ब्रेड में – वेजीटेरियन डिलाइट.
  • इंडियन वेज सैंडविच : चटनी, आलू, टोमेटो – मुंबई स्ट्रीट फूड स्टाइल.

2025 में, ट्रेंडिंग हैं हेल्दी ऑप्शंस जैसे अवोकाडो टोस्ट सैंडविच या ग्लूटेन-फ्री वैरायटीज.  

2025 में वर्ल्ड सैंडविच डे कैसे सेलिब्रेट करें?

यह भी पढ़ें

आज ही एक्सपेरिमेंट करें! घर पर बनाएं – ब्रेड, बटर, फिलिंग और रेडी. या लोकल डेली जाएं स्पेशल ऑफर्स के लिए. फैमिली के साथ 'बिल्ड योर ओन सैंडविच' पार्टी होस्ट करें. सोशल मीडिया पर शेयर करें अपनी क्रिएशंस. याद रखें, सैंडविच सिर्फ फूड नहीं, ये कन्वीनियंस और क्रिएटिविटी का सिंबल है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें