सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री का हेल्दी किचन टिप - करी पत्ते से बनाएं खाना पौष्टिक, स्वादिष्ट और पेट के लिए फायदेमंद
क्या आप जानते हैं भाग्यश्री के फिटनेस का राज सिर्फ वर्कआउट नहीं, बल्कि उनकी हेल्दी किचन टिप्स भी हैं? सलमान खान की मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री बताती हैं ऐसा सीक्रेट तरीका जिससे पेट रहेगा हल्का, शरीर रहेगा एनर्जेटिक और मन रहेगा खुश, जानिए क्या है उनका ये आसान लेकिन असरदार हेल्थ मंत्र!
Follow Us:
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री आज भी अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. 56 साल की उम्र में भी वह 20 साल छोटी लगती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आसान किचन टिप शेयर की, जो रोजमर्रा के खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ पेट की सेहत सुधारने और मन को खुश रखने में मदद करती है.
यह टिप करी पत्ते (कड़ी पत्ता) को ड्राई रोस्ट करके इस्तेमाल करने की है, जो खाने का स्वाद बढ़ाती है और पाचन को बेहतर बनाती है.
भाग्यश्री की स्पेशल टिप
भाग्यश्री ने अपनी 'ट्यूसडे टिप विद बी' सीरीज में बताया कि अगर रोज के खाने से बोर हो गए हैं, तो करी पत्ते को हल्की आंच पर तवे या कड़ाही में ड्राई रोस्ट करें. जब तक ये पूरी तरह कुरकुरे न हो जाएं. इन्हें पीसकर चटनी, मसाला या सीधे सब्जी, दाल में मिलाएं. यह ट्रिक खाने को क्रिस्पी और फ्रेश फ्लेवर देती है, जिससे मन खुश हो जाता है. साथ ही, यह पेट के लिए फायदेमंद है क्योंकि करी पत्ता पाचन सुधारता है और गैस-ब्लोटिंग जैसी परेशानियों से राहत दिलाता है.
सेहत के फायदे
करी पत्ता विटामिन A, C और आयरन से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है. भाग्यश्री के अनुसार, यह टिप न सिर्फ खाने को हेल्दी बनाती है बल्कि वजन घटाने में भी मदद करती है. रोजाना इस्तेमाल से पेट हल्का रहता है और एनर्जी लेवल ऊंचा रहता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण तनाव कम करता है, जिससे मन शांत रहता है.
भाग्यश्री की पिछली टिप्स
इससे पहले भाग्यश्री ने मूंग दाल खिचड़ी की रेसिपी शेयर की थी, जो एसिडिटी, कब्ज जैसी दिक्कतों के लिए बेस्ट है. उन्होंने कहा, "खिचड़ी मेरा कंफर्ट फूड है, जो पेट को शांत करती है. " इसमें छिलका मूंग दाल, चावल, देसी घी और सब्जियां डालें. घी पेट की लाइनिंग को प्रोटेक्ट करता है और डाइजेशन सुधारता है. यह लो-कैलोरी डिश वेट लॉस में भी सहायक है.
क्यों है यह टिप खास?
भाग्यश्री की ये टिप्स साबित करती हैं कि छोटे बदलाव से किचन को हेल्दी बनाया जा सकता है. स्वादिष्ट खाना खाने से मन प्रसन्न होता है, जबकि हेल्दी इंग्रीडिएंट्स पेट को मजबूत रखते हैं. अगर आप भी ट्राई करेंगे, तो रोज का खाना मजेदार लगेगा. फॉलो करें भाग्यश्री के इंस्टाग्राम पर और ज्यादा टिप्स के लिए.
यह भी पढ़ें
भाग्यश्री की ये किचन टिप्स साबित करती हैं कि छोटे-छोटे बदलावों से खाना न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि सेहतमंद भी बन सकता है. करी पत्ते का कुरकुरा स्वाद न केवल पेट को हल्का और स्वस्थ रखता है, बल्कि खाने का आनंद बढ़ाकर मन को भी खुश रखता है. उनकी सलाह को अपनाकर आप अपने रोजमर्रा के खाने को पौष्टिक और मजेदार बना सकते हैं. अधिक हेल्दी टिप्स के लिए भाग्यश्री के इंस्टाग्राम को फॉलो करें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें