Advertisement

Navratri Special : दिल्ली-NCR के ये 5 मंदिर हैं श्रद्धालुओं के लिए खास, जहां आस्था और भक्ति से होती हैं इच्छाएं पूरी

नवरात्र का पावन पर्व शक्ति की भक्ति और आस्था का प्रतीक है. दिल्ली-NCR में कई प्रसिद्ध देवी मंदिर हैं, जहाँ भक्त मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं. कहा जाता है कि इन मंदिरों में दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं. इस नवरात्र, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाज़ियाबाद के इन खास मंदिरों में दर्शन कर आप पा सकते हैं मां का विशेष आशीर्वाद.

22 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:51 PM )
Navratri Special : दिल्ली-NCR के ये 5 मंदिर हैं श्रद्धालुओं के लिए खास, जहां आस्था और भक्ति से होती हैं इच्छाएं पूरी

नवरात्र का पावन पर्व शक्ति की आराधना और आस्था का प्रतीक है. दिल्ली-NCR में कई प्राचीन और प्रसिद्ध देवी मंदिर हैं, जहाँ भक्त माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं. माना जाता है कि इन मंदिरों में दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

झंडेवालान मंदिर, करोल बाग

दिल्ली के करोल बाग में स्थित झंडेवाली माता के मंदिर में नवरात्रि में बहुत भीड़ होती है. इसे दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. सुबह 5.30 से रात 9.30 तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है. बात करें कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सबसे करीब मेट्रो स्टेशन की तो ब्लू लाइन पर झंडेवाला मेट्रो स्टेशन इसके सबसे करीब है. सुबह 5.30 से रात 9.30 तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है.

कालकाजी मंदिर, दक्षिणी दिल्ली

दक्षिणी दिल्ली में स्थित यह मंदिर मां काली को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर 3000 साल पुराना है. नवरात्रों के दौरान यहां की रौनक देखते ही बनती है. मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है और यहां हर दिन विशेष पूजा-अर्चना और आरती होती है. अगर आप दिल्ली में हैं तो कालकाजी मंदिर के दर्शन करना बिल्कुल न भूलें.

मिंटो रोड, मध्य दिल्ली 

अगर आप दुर्गा पूजा पंडालों की रचनात्मकता से खुद को मंत्रमुग्ध करना चाहते हैं, तो मिंटो रोड आपकी सूची में ज़रूर शामिल होना चाहिए. परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण, मिंटो रोड दुर्गा पूजा पंडाल शहर का सबसे प्रसिद्ध पंडाल है, जहाँ आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम और धुनुची नाच सहित लाइव संगीत का आयोजन किया जाता है ताकि आपको बंगाल का स्वाद मिल सके.

छत्तरपुर मंदिर, दक्षिण दिल्ली

दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर में स्थित मां कात्यायनी के इस मंदिर में हर दिन काफी भीड़ होती है, लेकिन नवरात्रि में यहां अलग ही रौनक होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मां कात्यायनी के श्रृंगार के लिए यहां रोजाना दक्षिण भारत से खास हर रंगों के फूलों से बनी माला मंगवाई जाती है. इस मंदिर में पहुंचने के लिए आपको छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन जाना होगा. छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से उतरकर रिक्शा या फिर ऑटो से आप मंदिर जा सकते हैं. ये भारत के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में एक माना जाता है.

मनसा देवी मंदिर, गुरुग्राम

गुरुग्राम में स्थित मनसा देवी मंदिर भक्तों के बीच बहुत ही प्रसिद्ध है. यह मंदिर विशेष रूप से नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है. ऐसा माना जाता है कि यहां जाकर माता मनसा के दर्शन करने से मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है. नवरात्र के दौरान मंदिर का पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है, जहां भजन-कीर्तन, आरती और पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है. श्रद्धालु यहां आकर माता के आशीर्वाद से अपने मन की शांति और आत्मिक शक्ति महसूस करते हैं.

नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. दिल्ली-NCR के ये देवी मंदिर न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि आस्था और भक्ति का अद्भुत अनुभव भी कराते हैं. इस नवरात्र, यदि आप मां का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो इन मंदिरों में दर्शन करना बिल्कुल न भूलें.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें