Hibiscus के फूल से बनाएं नेचुरल फेस पैक, डल स्किन को बनाएं ग्लोइंग और पाएं नेचुरल ब्राइटनेस बिना किसी केमिकल के
गुड़हल के फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल एसिड स्किन से डलनेस और टैनिंग हटाकर नेचुरल ग्लो लाते हैं. इस फेस पैक को हफ्ते में 1-2 बार लगाने से त्वचा निखरती है, पिग्मेंटेशन कम होता है और चेहरा हेल्दी व चमकदार दिखता है.
Follow Us:
दीपावली 2025 नजदीक है, और त्योहार की चमक के साथ-साथ हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन भी उतनी ही चमके. अगर आपकी स्किन डल, ड्राई या बेजान लग रही है, तो गुड़हल का फूल (हिबिस्कस) आपका बेस्ट फ्रेंड बन सकता है. आयुर्वेद और ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और नेचुरल AHA (अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड) होते हैं, जो स्किन को डीप नरिशमेंट देते हैं, पिगमेंटेशन कम करते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं. स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ. रिया शर्मा कहती हैं, "गुड़हल का फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए सेफ है और इसे घर पर 5 मिनट में तैयार किया जा सकता है. "
हफ्ते में 1-2 बार इन आसान फेस पैक्स को लगाएं और दीपावली पर स्किन को नेचुरल ग्लो के साथ तैयार करें. आइए जानें, 3 आसान गुड़हल फेस पैक रेसिपीज और उनके फायदे.
गुड़हल और शहद फेस पैक
यह फेस पैक ड्राई स्किन को हाइड्रेशन देता है और डलनेस को तुरंत हटाता है. शहद का नेचुरल मॉइश्चराइज़र और गुड़हल का एंटीऑक्सीडेंट कॉम्बिनेशन स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है.
- सामग्री : 5-6 ताज़ा गुड़हल के फूल, 1 टेबलस्पून शहद, 1 टीस्पून गुलाब जल.
- बनाने की विधि : गुड़हल की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बनाएं. इसमें शहद और गुलाब जल मिलाकर चिकना मिश्रण तैयार करें. चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें.
- फायदे : ड्राई स्किन को डीप मॉइश्चर, डार्क स्पॉट्स में कमी, और नेचुरल ग्लो. हफ्ते में 2 बार यूज़ करें.
- टिप : सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट करें.
गुड़हल और दही फेस पैक
गुड़हल में मौजूद नेचुरल AHA डेड स्किन सेल्स हटाता है, और दही स्किन को एक्सफोलिएट करके टैनिंग कम करता है. यह पैक ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट है.
- सामग्री : 4-5 गुड़हल के फूल, 2 टेबलस्पून दही, 1/2 टीस्पून हल्दी (ऑप्शनल).
- बनाने की विधि : गुड़हल की पंखुड़ियों को पीसकर दही में मिलाएं. हल्दी डालकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर 10-12 मिनट लगाकर ठंडे पानी से धोएं.
- फायदे : पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स और सन टैन में कमी. स्किन टोन को इवेन करता है. हफ्ते में 1-2 बार यूज़ करें.
- टिप : ताज़ा दही इस्तेमाल करें, खट्टा दही स्किन को इरिटेट कर सकता है.
गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
ऑयली स्किन वालों के लिए यह पैक ऑइल कंट्रोल करता है और एक्ने को कम करता है. मुल्तानी मिट्टी पोर्स को टाइट करती है, और गुड़हल स्किन को ब्राइट करता है.
- सामग्री : 5 गुड़हल के फूल, 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1 टीस्पून नींबू का रस.
- बनाने की विधि : गुड़हल की पंखुड़ियों को पीसकर मुल्तानी मिट्टी और नींबू के रस में मिलाएं. पतला पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें.
- फायदे : ऑइल कंट्रोल, एक्ने और ब्लैकहेड्स में कमी, स्किन को रिफ्रेशिंग ग्लो. हफ्ते में 1 बार यूज़ करें.
- टिप : नींबू का रस कम यूज़ करें अगर स्किन बहुत सेंसिटिव है.
गुड़हल फेस पैक के इस्तेमाल के टिप्स
यह भी पढ़ें
- ताज़ा फूल यूज़ करें : सूखे फूलों की जगह ताज़ा गुड़हल के फूल ज्यादा असरदार होते हैं.
- पैच टेस्ट : नया पैक लगाने से पहले कोहनी पर टेस्ट करें.
- मॉइश्चराइज़र जरूरी : पैक हटाने के बाद हल्का मॉइश्चराइज़र या एलोवेरा जेल लगाएं.
- सनस्क्रीन : दिन में पैक लगाने के बाद SPF 30+ सनस्क्रीन यूज़ करें.
इस दीपावली, केमिकल-बेस्ड प्रोडक्ट्स को अलविदा कहें और गुड़हल के फूल से बने इन नेचुरल फेस पैक्स को अपनाएं. हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल से आपकी स्किन निखर उठेगी, और मेहमान भी पूछेंगे, "ये ग्लो का राज़ क्या है?" सस्ता, आसान और नेचुरल – ये फेस पैक आपकी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं!
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें