Advertisement

अनिद्रा और तनाव का प्राकृतिक इलाज है कृष्ण कमल, बस इस तरह करें इस्तेमाल

तनाव और अनिद्रा से जूझ रहे हैं? एक खूबसूरत फूल है जो दिमाग को सुकून देता है और नींद लाने में मदद करता है, जानिए क्या है ये चमत्कारी उपाय!

18 Jul, 2025
( Updated: 18 Jul, 2025
06:00 PM )
अनिद्रा और तनाव का प्राकृतिक इलाज है कृष्ण कमल, बस इस तरह करें इस्तेमाल

भागदौड़ भरी ज़िंदगी, बढ़ता तनाव और नींद न आने की समस्या आज हर दूसरे व्यक्ति की आम परेशानी बन चुकी है. लोग सुकून के लिए दवाओं पर निर्भर होते जा रहे हैं, जिनके साइड इफेक्ट्स भी कम नहीं. ऐसे में अगर प्रकृति खुद आपको एक ऐसा फूल दे दे, जो बिना किसी नुकसान के आपके मन को शांत कर दे और गहरी नींद भी लाए — तो क्या आप उसे अपनाना नहीं चाहेंगे? 'कृष्ण कमल' यानी Passion Flower एक ऐसा ही प्राकृतिक वरदान है, जो मानसिक अशांति को दूर कर सुकून और ऊर्जा से भर देता है. 

क्या है कृष्ण कमल?

‘कृष्ण कमल’ बेल पर उगने वाला एक सुंदर और रंगीन फूल है. भारत में यह धार्मिक और औषधीय दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके फूल की बनावट में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के प्रतीक दिखाई देते हैं, इसीलिए इसे ‘कृष्ण कमल’ कहा जाता है. 

मानसिक शांति और तनाव में राहत

कृष्ण कमल के फूलों और पत्तियों में ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो मस्तिष्क को शांत करने का कार्य करते हैं. यह नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करता है, जिससे बेचैनी, चिंता और क्रोध जैसी मानसिक स्थितियों में सुधार होता है। यह एक नैचुरल ट्रैंक्विलाइज़र (tranquilizer) की तरह काम करता है. 

अनिद्रा के लिए वरदान

जिन लोगों को रात में नींद नहीं आती या बार-बार नींद टूट जाती है, उनके लिए कृष्ण कमल किसी औषधीय चमत्कार से कम नहीं. इसकी हर्बल टी या अर्क का सेवन गहरी नींद लाने में मदद करता है — वो भी बिना किसी नशे या लत के.यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के एक एपिसोड में कृष्ण कमल और उससे मिलने वाले फायदों का जिक्र कर चुके हैं.

कैसे करें उपयोग?

  • हर्बल चाय: सुखाई गई पत्तियों से गर्म पानी में चाय बनाएं.
  • अर्क या ड्रॉप्स: आयुर्वेदिक स्टोर में उपलब्ध होता है.
  • कैप्सूल: हर्बल सप्लीमेंट के रूप में भी आता है.
  • सेवन से पहले डॉक्टर या आयुर्वेदाचार्य की सलाह लेना बेहतर होता है. 

किसी बरतनी चाहिए सावधानी?

हालांकि यह एक प्राकृतिक उपाय है, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन बिना परामर्श के नहीं करना चाहिए:

  • गर्भवती महिलाएं
  • स्तनपान कराने वाली माताएं
  • बच्चे
  • दवाइयों पर चल रहे मरीज
  • इन परिस्थितियों में डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से लाभकारी

आयुर्वेद में कृष्ण कमल को वात और पित्त दोष को संतुलित करने वाली औषधि के रूप में जाना जाता है. यह न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि हृदय गति को नियंत्रित करने और रक्तचाप को संतुलन में लाने में भी सहायक है. 

जीवनशैली में करें शामिल

यदि आप शुद्ध, प्राकृतिक और साइड इफेक्ट रहित जीवनशैली अपनाना चाहते हैं, तो कृष्ण कमल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना एक श्रेष्ठ विकल्प हो सकता है. योग, ध्यान और संतुलित आहार के साथ इसका सेवन आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत को नए स्तर पर पहुंचा सकता है. 

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें