Advertisement

पीठ दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय! ऑफिस चेयर पर घंटों बैठने वालों के लिए रामबाण

ऑफिस में बैठे-बैठे पीठ दर्द के कई कारण हो सकते हैं. सबसे बड़ा कारण गलत तरीके से बैठना है. आगे की ओर झुककर बैठना, कूल्हे मोड़कर बैठना या बिना सपोर्ट के बैठना रीढ़ पर अनावश्यक दबाव डालता है. लगातार कई घंटों तक बैठे रहने से पीठ की मांसपेशियों और रीढ़ पर दबाव बढ़ता है, जिससे रक्त प्रवाह भी प्रभावित होता है. अगर आपकी ऑफिस चेयर एर्गोनॉमिक रूप से सही नहीं है और पीठ को पर्याप्त सपोर्ट नहीं देती, तो दर्द हो सकता है. पीठ और पेट की मांसपेशियों का कमज़ोर होना भी दर्द का कारण बन सकता है, क्योंकि वे रीढ़ को पर्याप्त सहारा नहीं दे पातीं. व्यायाम न करना या कम चलना-फिरना भी पीठ दर्द को बढ़ाता है.

17 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:20 AM )
पीठ दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय! ऑफिस चेयर पर घंटों बैठने वालों के लिए रामबाण

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में, जहाँ घंटों ऑफिस चेयर पर बैठकर काम करना एक आम बात हो गई है, वहीं पीठ के निचले हिस्से में दर्द (Lower Back Pain) की समस्या भी तेज़ी से बढ़ रही है. लगातार एक ही पोस्चर में बैठने, गलत तरीके से बैठने या लंबे समय तक हिलने-डुलने से बचने के कारण कमर का यह दर्द कई लोगों के लिए रोज़मर्रा की परेशानी बन गया है. अगर आप भी इस दर्द से जूझ रहे हैं और आराम चाहते हैं, तो कुछ आसान से टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.

पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण

ऑफिस में बैठे-बैठे पीठ दर्द के कई कारण हो सकते हैं. सबसे बड़ा कारण गलत तरीके से बैठना है. आगे की ओर झुककर बैठना, कूल्हे मोड़कर बैठना या बिना सपोर्ट के बैठना रीढ़ पर अनावश्यक दबाव डालता है. लगातार कई घंटों तक बैठे रहने से पीठ की मांसपेशियों और रीढ़ पर दबाव बढ़ता है, जिससे रक्त प्रवाह भी प्रभावित होता है. अगर आपकी ऑफिस चेयर एर्गोनॉमिक रूप से सही नहीं है और पीठ को पर्याप्त सपोर्ट नहीं देती, तो दर्द हो सकता है. पीठ और पेट की मांसपेशियों का कमज़ोर होना भी दर्द का कारण बन सकता है, क्योंकि वे रीढ़ को पर्याप्त सहारा नहीं दे पातीं. व्यायाम न करना या कम चलना-फिरना भी पीठ दर्द को बढ़ाता है.

पीठ दर्द से आराम के लिए अपनाए ये सिंपल टिप्स

सही पोस्चर में बैठें
पीठ दर्द से बचने का यह सबसे महत्वपूर्ण नियम है. अपनी रीढ़ को सीधा रखें. कमर को कुर्सी के पिछले हिस्से से सटाकर रखें. अपने पैरों को फर्श पर सपाट रखें या फुटरेस्ट का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि आपकी कुर्सी आपकी पीठ के निचले हिस्से (लम्बर सपोर्ट) को सहारा दे रही हो. अगर आपकी कुर्सी में यह सपोर्ट नहीं है, तो एक छोटा तकिया या तौलिया मोड़कर पीठ के निचले हिस्से पर रख सकते हैं. अपने कंप्यूटर मॉनिटर को आंखों के स्तर पर रखें ताकि आपको गर्दन झुकाने की जरूरत न पड़े. 

नियमित ब्रेक लें और स्ट्रेच करें
लगातार बैठे रहना पीठ के लिए हानिकारक है. हर 45-60 मिनट में कम से कम 5-10 मिनट का ब्रेक लें. इस दौरान अपनी कुर्सी से उठें, थोड़ा टहलें, और कुछ हल्के स्ट्रेच करें. अपनी बांहों को ऊपर उठाएं और शरीर को ऊपर की ओर खींचें. कुर्सी पर बैठे-बैठे धीरे-धीरे अपनी कमर को दाएं और फिर बाएं मोड़ें. अपने घुटनों को अपनी छाती की ओर लाएं और कुछ सेकंड के लिए पकड़ें. यह मांसपेशियों को ढीला करने और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें
हाइड्रेशन का सीधा संबंध शरीर के हर हिस्से से है, जिसमें रीढ़ की हड्डी के डिस्क भी शामिल हैं. दिन भर पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. डीहाइड्रेशन से रीढ़ की हड्डी के डिस्क अपनी लोच खो सकते हैं, जिससे पीठ दर्द बढ़ सकता है. हाइड्रेटेड रहने से मांसपेशियों और जोड़ों का लचीलापन बना रहता है.

सही चेयर का चुनाव 
एक अच्छी एर्गोनोमिक चेयर चुनें जो आपकी शारीरिक बनावट के अनुसार एडजस्ट हो सके. ऐसी कुर्सियां आपका पोस्चर सही बनाए रखने में मदद करती हैं. 

ऑफिस चेयर पर बैठे-बैठे होने वाला पीठ दर्द एक आम समस्या है, लेकिन इसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. अपनी बैठने की आदतों में सुधार, नियमित ब्रेक, सही वर्कस्टेशन सेटिंग और कुछ हल्के व्यायामों को अपनाकर आप इस दर्द से आराम पा सकते हैं और अपनी पीठ को स्वस्थ रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से है. प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए, इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें