Advertisement

Janmashtami पर पाएं राधा-कृष्ण जैसा खूबसूरत लुक, ये आउटफिट्स बना देंगे आपको सबसे खास

यह आर्टिकल जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण जैसा खूबसूरत लुक पाने के लिए बेस्ट आउटफिट आइडियाज बताता है. इसमें पारंपरिक लहंगा-चोली, पीतांबर धोती, ज्वेलरी, हेयरस्टाइल और मेकअप टिप्स शामिल हैं, जो आपको त्योहार पर सबसे खास और आकर्षक बनाएंगे.

11 Aug, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:46 AM )
Janmashtami पर पाएं राधा-कृष्ण जैसा खूबसूरत लुक, ये आउटफिट्स बना देंगे आपको सबसे खास

हर साल की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. मंदिरों में सजावट, भजन-कीर्तन और झांकियों के बीच एक खास आकर्षण होता है — लोगों के राधा-कृष्ण के रूप में सजना. अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं और भीड़ में अलग नज़र आना चाहती हैं, तो आपके आउटफिट का चुनाव सही होना जरूरी है. यहाँ हम आपको ऐसे आउटफिट आइडियाज बता रहे हैं, जो आपको राधा-कृष्ण जैसा दिव्य और खास लुक देंगे.

राधा लुक के लिए पारंपरिक लहंगा-चोली

राधा का लुक पाने के लिए रंग-बिरंगे पारंपरिक लहंगे सबसे अच्छा विकल्प हैं. गोटा-पट्टी, मिरर वर्क या ज़री वर्क वाला लहंगा चुनें. हल्का लेकिन चमकीला दुपट्टा, माथे पर टीका और नथ आपको और भी खूबसूरत बनाएंगे.

कृष्ण लुक के लिए पीतांबर और धोती-कुर्ता

कृष्ण लुक के लिए पीले रंग की धोती और नीले रंग का कुर्ता या अंगरखा सबसे ज़्यादा प्रचलित है. इसके साथ मोर पंख वाली मुकुट, बांसुरी और कमर में रेशमी पटका लुक को पूरा कर देंगे.

पेस्टल शेड्स के साथ मॉडर्न टच

अगर आप पारंपरिक के साथ मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो पेस्टल कलर के लहंगे या अनारकली गाउन ट्राय करें. हल्के कढ़ाई वाले आउटफिट्स आपको एक एलीगेंट लेकिन त्योहार-फ्रेंडली लुक देंगे.

कपल आउटफिट को मैच करें

अगर आप कपल के रूप में राधा-कृष्ण का लुक अपना रहे हैं, तो रंगों का तालमेल ज़रूरी है. राधा के लहंगे और कृष्ण की धोती का रंग एक जैसा या कॉन्ट्रास्ट में रखें ताकि तस्वीरों में लुक और भी सुंदर लगे.

ज्वेलरी और मेकअप पर दें ध्यान

राधा-कृष्ण लुक में ज्वेलरी का अहम रोल है. राधा के लिए झुमके, चूड़ियां, पायल और मांगटीका जरूरी हैं, जबकि कृष्ण के लिए मोर पंख, कान की बाली और गले में मोतियों की माला जरूरी है. मेकअप हल्का लेकिन ग्लोइंग रखें, जिससे चेहरे पर नैचुरल चमक आए.

बच्चों के लिए क्यूट ऑप्शन

बच्चों के लिए सिल्क या कॉटन के हल्के आउटफिट्स चुनें. लड़कियों को मिनी लहंगा-चोली और लड़कों को धोती-कुर्ता पहनाएं. इसके साथ छोटे मुकुट और बांसुरी लुक को पूरा करेंगे.

DIY आउटफिट आइडियाज

अगर आप रेडीमेड आउटफिट नहीं लेना चाहतीं, तो घर में मौजूद साड़ी से भी खूबसूरत लुक बना सकती हैं. हल्के दुपट्टे और गोल्डन ज्वेलरी के साथ इसे राधा-कृष्ण थीम में स्टाइल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण का लुक अपनाना न सिर्फ त्योहार का मज़ा बढ़ाता है, बल्कि आपको एक दिव्य और खूबसूरत एहसास भी देता है. सही रंग, सही आउटफिट और सही एक्सेसरीज़ के साथ आप इस बार जन्माष्टमी पर सबकी नज़र में छा सकती हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें