Advertisement

Diwali 2025 : लड्डू-बर्फी छोड़िए, इस बार दीपावली पर बनाइए ये 5 यूनिक और टेस्टी डिशेज, मेहमान भी कहेंगे वाह क्या स्वाद है!

दीवाली पर इस बार लड्डू-बर्फी जैसी ट्रेडिशनल मिठाइयों की जगह कुछ नया ट्राई करें. पेश हैं 5 टेस्टी और आसान डिशेज जो आपके फेस्टिव मेन्यू में देगी ट्विस्ट, मेहमान भी कह उठेंगे वाह, क्या स्वाद है!

13 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:12 PM )
Diwali 2025 : लड्डू-बर्फी छोड़िए, इस बार दीपावली पर बनाइए ये 5 यूनिक और टेस्टी डिशेज, मेहमान भी कहेंगे वाह क्या स्वाद है!


दीपावली का त्योहार आते ही घर-घर मिठाइयों की महक से महक उठता है, लेकिन इस बार कैलोरी की चिंता छोड़कर हेल्दी और स्वादिष्ट मिठाइयों का मजा लेने का मौका है. पारंपरिक लड्डू-बर्फी की जगह अगर आप गुड़, नट्स और होल ग्रेन से बनी रेसिपीज ट्राई करें, तो न सिर्फ सेहत बनी रहेगी, बल्कि मेहमान भी आपकी तारीफों के पुल बांधेंगे. 2025 की दीपावली (20-22 अक्टूबर) पर हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो जेगरी और ड्राई फ्रूट्स वाली ये मिठाइयां ब्लड शुगर को कंट्रोल रखती हैं और फाइबर से भरपूर होती हैं. न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मंगा कहती हैं, "फेस्टिवल में बैलेंस्ड स्वीट्स से वेट गेन की चिंता अलविदा!"

आइए जानें, 5 ऐसी आसान और टेस्टी रेसिपीज जो घर पर 30 मिनट में तैयार हो जाएंगी. 

ड्राई फ्रूट लड्डू

लड्डू को भूल जाइए, ये ड्राई फ्रूट लड्डू हेल्दी फैट्स और विटामिन्स से लबालब हैं. बिना चीनी के गुड़ से मीठा स्वाद आता है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबको पसंद आएगा. 

  • सामग्री (10 लड्डू के लिए) : 1 कप मिक्स्ड नट्स (बादाम, काजू, किशमिश, अंजीर), 1/2 कप गुड़ का पाउडर, 2 टेबलस्पून घी. 
  • बनाने की विधि : नट्स को मिक्सर में दरदरा पीस लें. गुड़ को हल्का गर्म करके सिरप बनाएं, फिर नट्स मिक्स करके गूंथ लें. घी लगे हाथों से लड्डू बांधें और फ्रिज में 1 घंटा सेट करें.  
  • हेल्थ बेनिफिट : फाइबर से पाचन बेहतर, आयरन से एनर्जी लेवल हाई. मेहमान कहेंगे, "वाह, इतना हेल्दी और टेस्टी!"

डेट एंड नट बर्फी

बर्फी का नाम सुनते ही घी-चीनी का ख्याल आता है, लेकिन ये डेट्स वाली बर्फी नेचुरल स्वीटनेस से भरपूर है. नट्स की क्रंचीनेस इसे स्पेशल बनाती है. 

  • सामग्री (12 पीस के लिए) : 15-20 खजूर (बीज निकाले), 1/2 कप मिक्स्ड नट्स (पिस्ता, वॉलनट्स), 1/4 कप बादाम का पाउडर, इलायची पाउडर. 
  • बनाने की विधि : खजूर को उबालकर पीस लें, नट्स को रोस्ट करके क्रश करें. सबको मिलाकर गूंथें और ग्रीज्ड प्लेट पर फैलाकर 2 घंटे सेट होने दें. डायमंड शेप में काटें.  
  • हेल्थ बेनिफिट: डेट्स से पोटैशियम मिलता है, जो हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट. गेस्ट्स को सर्व करें तो तारीफ बरसेगी, "ये तो सुपरफूड लग रही है!"

ओट्स एंड आलमंड लड्डू

ओट्स को फेस्टिवल स्वीट्स में यूज करना नया ट्रेंड है, जो वजन कंट्रोल रखता है. ये लड्डू ब्रेकफास्ट की तरह हेल्दी हैं, लेकिन डेजर्ट की तरह टेस्टी. 

  • सामग्री (8 लड्डू के लिए) : 1 कप ओट्स, 1/2 कप बादाम, 1/3 कप गुड़, 1 टेबलस्पून घी, दालचीनी पाउडर. 
  • बनाने की विधि : ओट्स और बादाम को रोस्ट करें, फिर मिक्सर में पीस लें. गुड़ का सिरप बनाकर मिलाएं, घी डालकर गूंथें. छोटे-छोटे लड्डू बांधकर सूरज की रोशनी में सुखाएं. 
  • हेल्थ बेनिफिट : ओट्स से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, बादाम से हेल्दी फैट्स. दीपावली पार्टी में सर्व करें, मेहमान बोलेंगे, "हेल्दी ट्विस्ट वाह!"

कोकोनट जेगरी मोदक

मोदक गणेश जी का फेवरेट है, लेकिन दीपावली पर भी ये हिट हैं. कोकोनट और गुड़ से बनी ये रेसिपी लो-कैलोरी है. 

  • सामग्री (12 मोदक के लिए): 1 कप फ्रेश ग्रेटेड कोकोनट, 1/2 कप गुड़, 1 कप होल व्हीट आटा, इलायची. 
  • बनाने की विधि: आटे को गूंथकर छोटे-छोटे कप बनाएं. कोकोनट-गुड़ मिक्सचर को भरे और मोदक शेप दें. 10 मिनट स्टीम करें.  
  • हेल्थ बेनिफिट: कोकोनट से MCT फैट्स, जो मेटाबॉलिज्म बूस्ट करते हैं. मेहमानों को चाय के साथ सर्व करें, तो "वाह, क्या कमाल का फ्लेवर!" की सदा गूंजेगी. 

रागी हलवा 

हलवा का नाम तो आता ही है, लेकिन रागी (फिंगर मिलेट) से बना ये वर्जन आयरन और कैल्शियम से रिच है. वर्मर वेदर में परफेक्ट. 

  • सामग्री (4 सर्विंग्स के लिए) : 1 कप रागी फ्लोर, 1/2 कप गुड़, 2 टेबलस्पून घी, 1 कप दूध, नट्स. 
  • बनाने की विधि : रागी फ्लोर को घी में भूनें, गुड़-दूध का सिरप मिलाकर पकाएं. नट्स छिड़ककर सर्व करें.  
  • हेल्थ बेनिफिट: रागी से बॉन्स स्ट्रॉन्ग, डायबिटीज कंट्रोल. दीपावली डिनर के बाद सर्व करें, गेस्ट्स कहेंगे, "ये तो हेल्थी डेजर्ट का किंग है!"

यह भी पढ़ें

इस दीपावली पर ये रेसिपीज ट्राई करके त्योहार को हेल्दी और खुशहाल बनाएं. याद रखें, मॉडरेशन में मीठा खाएं और वॉक जरूर करें. शुभ दीपावली!

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें