Advertisement

दिल से लेकर कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने तक में कारगर है संतरे का सेवन, इस तरह खाने से मिलेगा भरपूर फायदा!

संतरे का जितना स्वाद मजेदार होता है उतना ही ये शरीर के लिए फायदेमंद भी है. इसमें मौजूद विटामिन्स, फाइबर और मिनरल्स शरीर में तेजी से सकारात्मक बदलाव लाने में कारगर हैं. आयुर्वेद में इसे खाने के कई फायदे बताए गए है. लेकिन कुछ सावधानियों के पालन करना भी जरुरी है.

07 Nov, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:44 AM )
दिल से लेकर कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने तक में कारगर है संतरे का सेवन, इस तरह खाने से मिलेगा भरपूर फायदा!

संतरा सिर्फ स्वाद में मजेदार नहीं, बल्कि इसमें सेहत और सौंदर्य का खजाना छिपा हुआ है. यह फल विटामिन-सी, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है. आयुर्वेद में इसे नारंगी फल कहा गया है, जो पित्त और कफ दोष को संतुलित रखता है. इसका रस शरीर को ठंडक देता है, मन को ताजगी और चेहरे को निखार देता है. 

रोजाना संतरा खाना क्यों है फायदेमंद? 

अगर रोज एक संतरा खाया जाए, तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसमें मौजूद विटामिन सी शरीर की इम्यून कोशिकाओं को मजबूत करता है, जिससे सर्दी-जुकाम, संक्रमण और थकान जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं. यह शरीर को डिटॉक्स भी करता है. सुबह खाली पेट एक गिलास संतरे का रस पीने से लिवर और किडनी साफ होती हैं और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं.

दिल से लेकर ब्लड प्रेशर तक शरीर के लिए वरदान है संतरा!

संतरा दिल की रक्षा भी करता है. इसमें पोटैशियम और फाइबर होता है, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है. यही नहीं, यह पाचन को बेहतर बनाता है. संतरे का रेशा (फाइबर) पेट को साफ रखता है, भूख संतुलित करता है और गैस, कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है.

त्वचा के लिए कितना फलदायी है संतरा? 

अगर त्वचा और खूबसूरती की बात करें तो संतरे का कोई जवाब नहीं. इसका रस और छिलका दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं. छिलके का पाउडर फेस पैक के रूप में लगाने से चेहरा चमकता है और मुंहासे घटते हैं. संतरा रक्त को शुद्ध करता है, जिससे त्वचा स्वाभाविक रूप से निखरती है.

संतरा में मौजूद कौनसा विटामिन आखों के लिए होता है अच्छा?

संतरे में विटामिन-ए भी होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाता है. साथ ही इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो हड्डियों और जोड़ों को मजबूत करते हैं और दर्द या अकड़न से राहत देते हैं.

मानसिक तनाव कम करने में कारगर है संतार!

संतरे की खुशबू भी अपने आप में एक प्राकृतिक थेरेपी है. यह तनाव, चिंता और थकान को कम करती है. आयुर्वेद में इसे मनः प्रसादक फल कहा गया है, यानी ऐसा फल जो मन को प्रसन्न रखता है. इसके अलावा, संतरे में पाए जाने वाले फ्लेवोनॉइड्स और लिमोनॉइड्स शरीर को कैंसर और संक्रमण से बचाते हैं.

कब और किन सावधानियों के साथ करें संतरे के सेवन?

यह भी पढ़ें

संतरा खाने का सही समय सुबह या दोपहर माना जाता है. इस दौरान ताजा संतरा या उसका जूस पी सकते हैं. हालांकि, दूध या दही के साथ संतरा न लें और ठंड के मौसम में रात में इसका सेवन न करें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें