डार्क सर्कल्स से परेशान हैं? अपनाएं ये दो मिनट की फेस एक्सरसाइज और देखें फर्क कुछ ही दिनों में

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए क्रीम नहीं, बस अपनाएं ये आसान दो मिनट की फेस एक्सरसाइज. ये नुस्खे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, आंखों की थकान दूर करते हैं और त्वचा को नेचुरल ग्लो देते हैं.

डार्क सर्कल्स से परेशान हैं? अपनाएं ये दो मिनट की फेस एक्सरसाइज और देखें फर्क कुछ ही दिनों में

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में मानसिक थकान, नींद की कमी और गलत खानपान के कारण डार्क सर्कल्स एक आम समस्या बन चुके हैं. ऑफिस में लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बैठना, देर रात तक मोबाइल चलाना, और तनाव भरी दिनचर्या इस समस्या को और बढ़ा देती है. यह न केवल चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करता है, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालता है.

आयुष मंत्रालय और योग विशेषज्ञों की सलाह

आयुष मंत्रालय और योग विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ आसान घरेलू उपाय और फेस एक्सरसाइज डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार हो सकते हैं. ये उपाय न केवल किफायती हैं, बल्कि केमिकल-मुक्त भी हैं, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं. इनमें से एक प्रभावी उपाय है चेहरे की खास एक्सरसाइज, जिसे आप कहीं भी, कभी भी कर सकते हैं.

फेस टाइटनिंग एक्सरसाइज :

आसान और प्रभावीइस एक्सरसाइज के लिए किसी खास उपकरण या महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है. इसे करने का तरीका इस प्रकार है:

  • गुनगुने पानी का उपयोग : एक गिलास हल्का गुनगुना पानी लें और उसे मुंह में भर लें.
  • मांसपेशियों को टाइट करें : मुंह में पानी भरे रहने के दौरान अपने चेहरे की सभी मांसपेशियों को जितना हो सके टाइट करें. इस स्थिति में करीब दो मिनट तक रुकें.
  • पानी बाहर निकालें : दो मिनट बाद पानी को बाहर निकाल दें.

इस एक्सरसाइज के फायदे

  • ब्लड सर्कुलेशन में सुधार : यह प्रक्रिया चेहरे की भीतरी मांसपेशियों को हल्का स्ट्रेच देती है, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है. इससे कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं.
  • डार्क सर्कल्स और सूजन में कमी : बेहतर रक्त संचार से आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.
  • त्वचा की टोनिंग : चेहरे को टाइट करने से स्किन की टोनिंग होती है, जिससे झुर्रियों की शुरुआत को रोका जा सकता है.
  • मानसिक सुकून : इस एक्सरसाइज के दौरान गहरी सांसें लेने से मानसिक शांति मिलती है, जो इसे एक माइक्रो मेडिटेशन का रूप देता है.

इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें

इस एक्सरसाइज को रोजाना करने की सलाह दी जाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो दिनभर स्क्रीन के सामने रहते हैं या जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती. नींद की कमी और थकान से आंखों के नीचे की त्वचा सबसे पहले प्रभावित होती है. इस सरल उपाय को अपनाकर आप न केवल डार्क सर्कल्स से राहत पा सकते हैं, बल्कि अपने चेहरे को स्वस्थ और दमकता हुआ भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें

  • अतिरिक्त सुझावपर्याप्त नींद : रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें.
  • पौष्टिक आहार : विटामिन सी, ई और के से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे हरी सब्जियां, फल और नट्स खाएं.
  • हाइड्रेशन : दिनभर पर्याप्त पानी पीएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे.
  • स्क्रीन टाइम कम करें : स्क्रीन के सामने समय कम करें और हर 30 मिनट में आंखों को आराम दें.

इन छोटे-छोटे बदलावों के साथ फेस टाइटनिंग एक्सरसाइज को अपनाकर आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखार सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें