दिल की बीमारी से लेकर इम्यूनिटी को तेज करने में कारगर है काजू, जानें सेवन का सही तरीका

काजू खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है ये उतना ही हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ज़रूरी भी है. काजू में विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट होते हैं जो शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी जानिए काजू दिमाग, इम्यूनिटी और वजन बढ़ाने के लिए कितना कारगर है…

दिल की बीमारी से लेकर इम्यूनिटी को तेज करने में कारगर है काजू, जानें सेवन का सही तरीका

काजू सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत में भी बहुत फायदेमंद मेवा है. इसमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी हैं. इसका नियमित और सही मात्रा में सेवन करने से काफी फायदा होता है. 

दिल के लिए कितना ज़रूरी है काजू? 

दिल की सेहत के लिए काजू बहुत अच्छा होता है. इसमें हेल्दी फैटी एसिड्स होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और दिल को मजबूत बनाते हैं. रोज थोड़ा काजू खाने से हार्ट स्ट्रॉन्ग रहता है. ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में भी काजू मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर और हेल्दी फैट्स शुगर लेवल को अचानक बढ़ने से रोकते हैं.

दिमाग के लिए वरदान है काजू का सेवन!

दिमाग के लिए भी काजू वरदान है. इसमें मैग्नीशियम, कॉपर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं. पढ़ाई, काम या किसी भी टास्क में फोकस बढ़ाने में काजू मदद करता है. हड्डियों और दांतों के लिए भी यह फायदेमंद है. काजू में मैग्नीशियम और कैल्शियम होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत और दांतों को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

इम्यूनिटी को तेज करने के लिए करें काजू का इस्तेमाल! 

अगर इम्यूनिटी की बात करें, तो काजू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, जिंक और विटामिन ई शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन करने से सर्दी, खांसी या वायरल से लड़ने में मदद मिलती है.

पतले लोगों के लिए क्यों ज़रूरी है काजू? 

वजन बढ़ाने में भी काजू काम आता है. इसमें हेल्दी फैट्स और कैलोरी होती है, इसलिए जिनका वजन कम है, उनके लिए यह अच्छा है. स्किन और बालों के लिए भी काजू बेहतरीन है. इसमें कॉपर और विटामिन्स होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाए रखते हैं. 

कब और कितना करें काजू का सेवन? 

यह भी पढ़ें

अगर ज्यादा खाया जाए तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. वजन बढ़ सकता है और कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है. इसलिए हमेशा बिना नमक और बिना तले हुए काजू खाना चाहिए. रोजाना के लिए सिर्फ 4-6 काजू पर्याप्त हैं. इसके अलावा, रात में खाने से बचें, ताकि पाचन और नींद ठीक रहे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें