महंगी क्रीम पर खर्च करने की ज़रूरत नहीं, झुर्रियों को मिटाने के लिए रात में लगाइए ये घरेलू नुस्खों से बनी क्रीम, सुबह दिखेगा फर्क
आप भी झुर्रियों और ढीली त्वचा से परेशान हैं? महंगी कोलेजन क्रीम्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी अगर असर नहीं दिख रहा, तो अब आपकी रसोई से निकल सकता है हल. बस रात को सोने से पहले लगाइए ये नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी क्रीम और सुबह तक आपकी स्किन हो जाएगी जवां और ग्लोइंग.
Follow Us:
आजकल जवां और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स और कोलेजन क्रीम पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. लेकिन हर बार रिज़ल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आता. यही वजह है कि अब लोग फिर से नेचुरल और घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ असरदार भी होते हैं.
रात में स्किन को चाहिए खास देखभाल
डर्मेटोलॉजिस्ट मानते हैं कि रात का समय स्किन रिपेयर के लिए सबसे बेहतर होता है. इसी दौरान हमारी स्किन नई कोशिकाएं बनाती है और डैमेज टिश्यूज को ठीक करती है. अगर इस वक्त नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी क्रीम लगाई जाए, तो स्किन पर इसका असर जल्दी दिखता है.
घर पर कैसे बनाएं नेचुरल एंटी-एजिंग क्रीम
- एलोवेरा जेल – इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.
- नारियल तेल – स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और ढीलापन कम करता है.
- गुलाबजल – स्किन को टोन करता है और ताजगी देता है.
- विटामिन E कैप्सूल – इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को जवां बनाए रखते हैं.
इन सबको मिलाकर आप एक स्मूद पेस्ट तैयार कर सकते हैं और सोने से पहले हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए लगा लें.
सुबह दिखने लगेगा असर
जो लोग हफ्ते में 3–4 बार इस तरह की नेचुरल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, वे बताते हैं कि उनकी फाइन लाइन्स कम होने लगीं, स्किन ज्यादा टाइट और ग्लोइंग दिखने लगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किसी तरह के कैमिकल्स या साइड-इफेक्ट्स का डर नहीं रहता.
महंगे प्रोडक्ट्स से बेहतर क्यों हैं घरेलू नुस्खे?
- इनकी कीमत बेहद कम होती है.
- स्किन पर कोई हानिकारक असर नहीं होता.
- लंबे समय तक स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं.
- हर स्किन टाइप के लिए सूट करते हैं.
सुंदर और जवां दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप हजारों रुपये महंगी क्रीम पर खर्च करें. आपकी रसोई में मौजूद एलोवेरा, नारियल तेल और गुलाबजल जैसी चीजें ही आपकी स्किन की बेस्ट फ्रेंड बन सकती हैं. बस सही समय पर सही देखभाल की जरूरत है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें