Advertisement

विटामिन डी की कमी को तुरंत दूर करने के लिए AIIMS के डॉक्टर द्वारा साझा किए गए 5 महत्वपूर्ण और चौंकाने वाले फैक्ट्स

AIIMS के डॉ. सौरभ सेठी ने विटामिन डी की कमी से जुड़े 5 महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए. थकान, दर्द या बार-बार बीमारी के लक्षण दिखें, तो ब्लड टेस्ट करवाएं और डॉक्टर की सलाह से कमी दूर करें.

06 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:10 PM )
विटामिन डी की कमी को तुरंत दूर करने के लिए AIIMS के डॉक्टर द्वारा साझा किए गए 5 महत्वपूर्ण और चौंकाने वाले फैक्ट्स

विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. ये सिर्फ हड्डियों को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि इम्यून सिस्टम, दिल की सेहत और दिमाग को भी दुरुस्त रखता है. AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर विटामिन डी के बारे में 5 ऐसे फैक्ट्स बताए, जो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि भारत में लाखों लोग विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं, खासकर शहरों में रहने वाले, जो ज्यादातर समय घर या ऑफिस में बिताते हैं.

आइए जानते हैं इन 5 फैक्ट्स के बारे में और कैसे आप इस कमी को आसानी से दूर कर सकते हैं.

फैक्ट 1: खाने में विटामिन डी मिलना मुश्किल

डॉ. सेठी कहते हैं कि खाने में विटामिन डी बहुत कम मिलता है. मछली, अंडे का पीला हिस्सा, या कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स में थोड़ा-सा विटामिन डी होता है, लेकिन ये रोज की जरूरत पूरी करने के लिए काफी नहीं. खासकर शाकाहारी लोगों के लिए ये और भी मुश्किल है. इसलिए धूप लेना या सप्लीमेंट्स का सहारा लेना पड़ता है.

फैक्ट 2: सिर्फ हड्डियां नहीं, इम्यून सिस्टम भी करता है मजबूत

लोग अक्सर सोचते हैं कि विटामिन डी सिर्फ हड्डियों के लिए है, लेकिन ये गलत है. ये आपके इम्यून सिस्टम को ताकत देता है और सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों से बचाता है. अगर विटामिन डी कम हो, तो बार-बार बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

फैक्ट 3: ज्यादातर लोगों को चाहिए 600-800 IU रोज

डॉ. सेठी के मुताबिक, बड़ों को हर दिन 600-800 IU विटामिन डी की जरूरत होती है. लेकिन शहरों में लोग धूप कम लेते हैं, जिससे ये जरूरत पूरी नहीं हो पाती. अगर आपको हमेशा थकान, हड्डियों या मांसपेशियों में दर्द रहता है, तो ब्लड टेस्ट करवाकर अपने विटामिन डी लेवल चेक करें.

फैक्ट 4: बिना डॉक्टर की सलाह सप्लीमेंट्स लेना खतरनाक

विटामिन डी के सप्लीमेंट्स आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के ज्यादा मात्रा लेना नुकसान कर सकता है. इससे खून में कैल्शियम बढ़ सकता है, जो दिल या किडनी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. हमेशा डॉक्टर से पूछकर ही सप्लीमेंट्स लें.

फैक्ट 5: धूप है सबसे आसान और सस्ता तरीका

डॉ. सेठी कहते हैं कि धूप विटामिन डी का सबसे अच्छा और फ्री स्रोत है. रोज सुबह 10-15 मिनट धूप में बिताएं, इससे शरीर खुद विटामिन डी बनाता है. सुबह 10 से 11 बजे की धूप सबसे बेहतर है. अगर आपकी कमी ज्यादा है, तो धूप के साथ-साथ डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्स भी लें.

कमी को दूर करने के आसान तरीके

यह भी पढ़ें

  • धूप लें: रोज 10-15 मिनट सुबह की धूप में रहें. अपने हाथ, पैर या चेहरा खुला रखें.
  • खाने में ध्यान दें: मछली, अंडे, या फोर्टिफाइड दूध लें. शाकाहारी लोग मशरूम खा सकते हैं.
  • टेस्ट करवाएं: 25-हाइड्रॉक्सी विटामिन डी टेस्ट से अपने लेवल चेक करें.
  • डॉक्टर से सलाह लें: सप्लीमेंट्स लेने से पहले सही डोज के लिए डॉक्टर से बात करें.
  • हेल्दी रहें: बाहर टहलें, हल्का-फुल्का व्यायाम करें और अच्छा खाना खाएं.

विटामिन डी की कमी आज के समय में एक गंभीर लेकिन आसानी से ठीक होने वाली समस्या है. डॉ. सौरभ सेठी के ये पांच फैक्ट्स बताते हैं कि सही जानकारी और थोड़ी सी सावधानी से आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. सूरज की रोशनी का लाभ उठाएं, संतुलित आहार लें, और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्स का उपयोग करें. अगर आपको थकान, मांसपेशियों में दर्द, या बार-बार बीमार होने जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो बिना देरी किए ब्लड टेस्ट करवाएं. छोटे-छोटे कदम उठाकर आप विटामिन डी की कमी को दूर कर सकते हैं और एक स्वस्थ, ऊर्जावान जीवन जी सकते हैं

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें