Advertisement

कुवैत में मिले पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से कट्टरपंथियों का मुंह बन गया !

एक एक बाद एक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाज़े जा चुके पीएम मोदी कुवैत में भी उसके सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाज़े गए हैं…चार दशक के बाद पीएम मोदी के रूप में भारत का कोई प्रधानमंत्री जब कुवैत पहुंचा तो ज़ोरदार स्वागत किया गया..

23 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
05:26 AM )
कुवैत में मिले पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से कट्टरपंथियों का मुंह बन गया !
जब देश की ताकत मज़बूत और निडर हाथों में हो तो तस्वीरें भी बेहतरीन ही आती है। देश में हिन्दु मुस्लिम करके पुंगी बजाने वाले कुछ लोग अगर ये तस्वीरें देख लेंगे तो उनको पचना बंद हो जाएगा। देश की बागडोर संभाल रहे पीएम मोदी को एक एक बाद एक अलग अलग देश से मिले सर्वोच्च सम्मान की ये तस्वीरें बताती हैं।कि जितने बाकी देश आज भारत की इज़्ज़त करते है उतनी ही इज़्ज़त मुस्लिम देशों से भी भारत को मिल रही है। एक एक बाद एक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाज़े जा चुके पीएम मोदी कुवैत में भी उसके सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाज़े गए हैं। चार दशक के बाद पीएम मोदी के रूप में भारत का कोई प्रधानमंत्री जब कुवैत पहुंचा तो ज़ोरदार स्वागत किया गया। रैड कार्पेट पर जब पीएम मोदी चल रहे थे तो कई कट्टरपंथियों बौखला रहे होंगे। मुस्लिम देश में भारत के पीएम को मिलता इतना सम्मान कई लोगों को पच भी नहीं रहा होगा। कुवैत सिटी पहुंचने के बाद पीएम मोदी को अपने बीच देखकर कुवैत में रह रहे भारतीय ख़ुद को रोक नहीं पाए। हर तरफ़ मोदी - मोदी के नारे की गूंज थी। पीएम ने यहां प्रवासी कामगारों के बीच पहुंचकर उनसे उनका हाल चाल जाना।


इसके बाद कुवैत में पीएम ने हाला मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए। कुवैत शेख़ को भी पीएम ने कुवैत आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया कहा इसके बाद पीएम ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से मुलाकात की।इस मुलाक़ात के दौरान मोदी को ये सम्मान मिला। द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है। भारत के प्रधानमंत्री को मुस्लिम देश में इतना बड़ा सम्मान मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है। दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी 43 साल में खाड़ी देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। कुवैत का दौरा करने वाली अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी जिन्होंने 1981 में कुवैत का दौरा किया था।पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 

'कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप, हमने अपनी साझेदारी को को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी मजबूत होगी' 

कुवैत से भारत का रिश्ता पुराना है।और इसी को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी कुवैत पहुंचे हैं। साथ ही भारत की बढ़ती क्षमता का ही ये नतीजा है कि कुवैत में भारतीय निर्यात पहली बार 2 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि भारत में कुवैत निवेश प्राधिकरण द्वारा 10 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है। भारत और कुवैत के रिश्तों पर आप क्या कहवा चाहते हैं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें