Advertisement

ट्रंप को मुस्लिम देशों का जवाब, गाजा को लेकर भयंकर बवाल !

इजराइल के लगातार हमलों ने गाजा को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिसके बाद अरब ने उसे दोबारा खड़ा करने का प्लान बनाया है. अरब नेताओं ने मंगलवार को गाजा के लिए मिस्र की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दे दी है

05 Mar, 2025
( Updated: 05 Mar, 2025
09:33 PM )
ट्रंप को मुस्लिम देशों का जवाब, गाजा को लेकर भयंकर बवाल !
गाजा पर क़ब्ज़े को लेकर बवाल मचा हुआ है। इज़रायल की मार झेल रहा गाजा बर्बादी की कगार पर है। यहां बैठे हमास ने अपनी लड़ाई की वजह से गाजा को तबाह करवा दिया। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से गाजा को लेकर ट्रंप और इज़रायली पीएम में गाजा को फिर से बसाने को लेकर जो समझौता हुआ उस लेकर ट्रंप ज़्यादा ही उत्सुक हैं। पिछले दिनों AI वीडियो के ज़रिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि उनका प्लान गाजा के लिए बड़ा है। लेकिन अब उनके इस प्लान के आगे अरब देशों ने अपना एक होकर एक नया प्लान तैयार किया है। ट्रंप की योजना के जवाब में अरब नेताओं ने 53 अरब डॉलर का बड़ा प्लान बनाया है। इसके लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन के दौरान अरब नेताओं ने योजना को मंजूरी दे दी है। मिस्त्र की 91 पन्नों की रिपोर्ट में गाजा को फिर से बसाने का पूरा प्लान तैयार किया गया था। समिट में फिलीस्तीनी अथॉरिटी के अंडर में कम से कम छह महीने तक गाजा का प्रशासन करने के लिए एक गैर-गुटीय तकनीकी समिति के गठन पर भी सहमति बनी है।


लेकिन इससे पहले इस समिट में इज़रायल और हमास के बीच सीजफायर समझौते के दूसरे और तीसरे फेज को लागू करने की जरूरत पर भी जोर दिया ।साथ ही उन्होंने मांग की है कि इज़रायल को गाजा पट्टी से पूरी तरह हट जाना चाहिए जिसमें गाजा और मिस्र के बीच फिलाडेल्फिया कॉरिडोर भी शामिल है। साथ ही मानवीय सहायता भी सुनिश्र्च्ति करनी चाहिए। हमास जबसे कमजोर हुआ और गाजा को अपने हाथ से निकलता हुआ देखा तो वो ज़ोर ज़ोर से चिल्लाकर अरब देशों को इज़रायल को रोकने को कहता रहा है। लेकिन इस प्लान में हमास के रोल को भी साइड कर दिया गया है। जरायली आउटलेट यरुशलम पोस्ट ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि यूएई ने हमास के तत्काल और पूरी तरह से बाहर होने की वकालत की है। लेकिन क्या अरब देशों का ये प्लान ट्रंप के प्लान के सामने कामयाब हो पाएगा। क्योंकि ट्रंप कह चुके है कि ग़ज़ा पर उनका क़ब्ज़ा होगा। और ज़रूरत पड़ी तो वहां सेना भी उतारी जा सकती है।


बैठक के बाद बताया गया कि  इस प्लान में गाजा पट्टी में एक बंदरगाह और हवाई अड्डा बनाया जाएगा गाजा में हुए विनाश से बचे मलबे को रिसाइकिल किया जाएगा। साथ ही अरब नेताओं ने चेतावनी भी दी की फिलिस्तीनी लोगों को भगाने और क़ब्ज़े वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र के किसी भी हिस्से को अपने में मिलाने की कोई भी कोशिश एक संघर्ष की तरफ़ ले जाएगी।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें