Advertisement

हवाई हमलों से दहला हमास, कैसे रुकेगा इज़रायल का तांडव ?

सीज फ़ायर के बाद गाजा में हमास पर इज़रायल का एक्शन एक बार फिर से शुरू हो चुका है…इज़रायली एयरफ़ोर्स ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक में लगा हुआ है…वहीं अब IDF ने ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिए हैं…हवाई हमलों के साथ गाजा में टैंक उतार दिए गए हैं…IDF फ़ुल एक्शन में है

20 Mar, 2025
( Updated: 20 Mar, 2025
10:36 PM )
हवाई हमलों से दहला हमास, कैसे रुकेगा इज़रायल का तांडव ?

सीज फ़ायर के बाद गाजा में हमास पर इज़रायल का एक्शन एक बार फिर से शुरू हो चुका है। इज़रायली एयरफ़ोर्स ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक में लगा हुआ है। वहीं अब IDF ने ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिए हैं। हवाई हमलों के साथ गाजा में टैंक उतार दिए गए हैं। IDF फ़ुल एक्शन में है। वहीं IDF का कहना है कि उन्होंने ज़मीन टार्गेट ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए बफर जोन तैयार कर रहे हैं। नेटजारिम कॉरिडोर के सेंटर तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इज़रायली फ़ोर्स लगातार लगी हुई हैं। सीज फ़ायर के बाद इज़रायल ने गाजा में हमास को इस बार ऐसा घेरा है कि हमास के आतंकियों के पास बच निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। ज़मीन और आसमान के अलावा इज़रायली सेना ने समंदर में भी डेरा डाल रखा है। नेवी भी हमास को ख़त्म करने में लगी है। इज़रायल हमास को ख़त्म किए बिना अपने ऑपरेशन को रोकने से साफ़ इंकार कर चुका है। इज़रायल का साफ़ कहना है कि वो हमास को तबाह करके ही दम लेगा।

इज़रायल का ग़ुस्सा तब और बढ़ गया जब सीज फ़ायर और बंधियों को छोड़ने के लिए इज़रायल माना तब हमास की तरफ़ से ना तो उतने बंधक छोड़े गए और जिस तरह का तमाशा रिहाई के समय किया गया, वो भी दुनिया में इज़रायलीयों को नीचा दिखाने के लिए किया गया। जिसके बाद नेतन्याहू आग बबूला हो गए। वैसे भी हमास की ये एक और भूल थी, क्योंकि नेतन्याहू कई बार ये कह चुके हैं कि वो इज़रायल और इज़रायलीयों की रक्षा के लिए पूरे मिडल ईस्ट में कहीं भी जाकर ऑपरेशन कर सकते हैं। पिछले एक साल में इज़रायल ने गाजा पर इतने बम बरसाए कि 40 किलोमीटर लंबे और 10 से 12 किलोमीटर चौड़ी गाजा पट्टी लगभग नेस्तनाबूद हो गई। गाजा की लंबी लंबी इमारतों को मलबे में तबदील कर दिया गया। 20 लाख फ़िलिस्तीनीयों वाले गाजा में हर तरफ़ सिर्फ़ तबाही का मंजर ही नज़र आने लगा।

हमास के टॉप लीडर्स को एक-एक कर ठिकाने लगाया जाने लगा। लेकिन सबसे बड़ी चोट हमास पर तब की गई जब याह्या सिनवार को गाजा में हमास ने ठिकाने लगाया। कमज़ोर पड़ चुके हमास को ख़त्म करने में ये एक सबसे बड़ा कदम रहा। लेकिन अब जिस तरीक़े से हमास पर इज़रायली सेना सीज फायर के बाद टूट पड़ी है, वो ये दिखा रहा है कि इस बार इज़रायल रुकने वाला नहीं है। अब इज़रायल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को भी मार गिराया। इसके साथ पिछले 24 घंटे में इज़रायल ने हवाई हमलों में हमास के 3 बड़े आतंकियों को भी मार गिराया है, इनमें हमास के कमांडर और पॉलिटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल हैं।

अब इस जंग में इज़रायल शुरू से किस तरह हावी है, वो सबके सामने है। 15 महीने की जंग में 90 फ़ीसदी गाजा अबतक बर्बाद हो चुका है और अब भी ये रुकने को तैयार नहीं है। इज़रायल इस बार गाजा पर ऐसा क़हर बरपा रहा है कि रमज़ान के महीने में भी इज़रायल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन और अन्य सप्लाई को रोक दिया है।

सीजफायर का पहला फ़ेज 1 मार्च को खत्म हो गया। इस पहले फ़ेज़ में हमास ने 33 बंधक छोड़े हैं, इनमें 8 शव शामिल हैं, जबकि इस फेज़ में लगभग 60 बंधकों को रिहा किया जाना था। इस फ़ेज़ में शांति के लिए इज़रायल ने 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। वहीं इज़रायल और हमास के बीच सीजफायर के दूसरे फेज पर अभी तक बातचीत शुरू नहीं हो पाई है। इस फेज़ में लगभग 60 बंधकों को रिहा किया जाना था, साथ ही जंग को पूरी तरह से खत्म करने पर बात होनी थी। रिपोर्ट के मुताबिक़ हमास के पास अभी 24 जिंदा बंधक और 35 के शव हैं।

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने जो गलती की, इसका ख़ामियाज़ा हमास भुगत भी रहा है। गाजा बर्बाद है, इज़रायल रुक नहीं रहा, वहीं इज़रायल को ट्रंप का भी पूरा समर्थन हासिल है। ट्रंप पहले ही गाजा पर जल्द क़ब्ज़ा कर उसे दुबारा बसाने की बात कह चुके हैं। अब देखना होगा कि गाजा का होता क्या है और क्या अब इज़रायल को कोई रोक पाएगा।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें