रणबीर की ‘रामायण’ का बजट जानकर उड़ेंगे होश, बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म, इतने में तो बन जाएं तीन RRR!
रणबीर कपूर की रामायण लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. जिसने कई बजट वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की जबसे पहली झलक सामने आई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. रामायण की पहली झलक को ऑडियंस का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. छोटे से वीडियो ने ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है.
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक, वीएफएक्स और कैरेक्टर्स का लुक बयां कर रहा है कि मेकर्स फिल्म पर जमकर पैसा लुटा रहे हैं. जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये फिल्म अपने बजट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को काफी भारी भरकम बजट में बनाया जा रहा है.
1600 करोड़ के बजट में बन रही रामायण!
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रामायण का पहला पार्ट 900 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ है, वहीं दूसरे पार्ट का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन कॉस्ट को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म 1600 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार होने वाली है. इसी के साथ ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली सबसे महंगी फिल्म बन गई है.
बजट के मामले में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे!
रणबीर कपूर की रामायण ने बजट के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल रामायण से पहले प्रभास की कल्कि सबसे मंहगी फिल्म थी, जिसे 600 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वहीं राजामौली की फिल्म आरआरआर को 550 करोड़ के बजट से बनाया गया था. वहीं प्रभास और सैफ की आदिपुरुष को 500 करोड़ के बजट से तैयार किया गया था. वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को 450 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वहीं पुष्पा 2 को 400 करोड़ के बजट से तैयार किया गया था.
फिल्म की ख़ास बातें
रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है.
दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है.
रामायण की धांसू स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है.
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.