‘आपको गटर में होना चाहिए’, ‘चिरंजीवी हनुमान’ का ऐलान होते ही बुरी तरह भड़के अनुराग कश्यप, प्रोड्यूसर पर निकाला गुस्सा!
फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म की घोषणा के साथ विवादों ने भी जन्म ले लिया है. फिल्म में एआई के इस्तेमाल पर अनुराग कश्यप ने नाराजगी ज़ाहिर की है.
Follow Us:
अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले एआई जनरेटेड फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल' के निर्माण की घोषणा की गई है. रामायण और पुराणों की कहानियों पर आधारित यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी. हालांकि फिल्म की घोषणा के साथ विवादों ने भी जन्म ले लिया है. फिल्म में एआई के इस्तेमाल पर कई बड़ी हस्तियों ने नाराजगी जताई है. अभिनेता और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
'चिरंजीवी हनुमान' के प्रोड्यूसर पर भड़के अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल' का पोस्टर रिलीज होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की. निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म एआई के द्वारा बनाई जा रही है. अनुराग ने इसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की है. इससे एआई बनाम रचनात्मकता जैसे विषय एक बार फिर सामने पर आ गए हैं. हालांकि अनुराग का कहना है कि उन्हें एआई से परेशानी नहीं है, बल्कि उनका गुस्सा विजय सुब्रमण्यम से है, जो इस फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं.
अनुराग ने यह भी कहना है कि विजय सुब्रमण्यम कलाकारों की आवाज माने जाते हैं और अब वही एआई को रचनात्मकता पर हावी कर रहे हैं. एआई के उभार वाले एक ऐसे समय में, जब कलाकारों को समर्थन की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब विजय इसके उलट काम कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि किसी और कंपनी का एआई का उपयोग करना उनका फैसला हो सकता है, लेकिन कलाकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले विजय सुब्रमण्यम का ऐसा करना बिल्कुल अस्वीकार्य है.
अनुराग कश्यप ने पोस्ट शेयर कर निकाला गुस्सा
अभिनेता ने इसे लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया था, जिस पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, "एआई का इस्तेमाल अगर कोई करना चाहता है, तो कर सकता है. किसी को कोई रोक-टोक नहीं है. ये सच है कि एआई अब हर क्षेत्र में आएगा और दुनिया पर असर डालेगा. असल में मैं गुस्सा अपने दोस्त विजय सुब्रमण्यम से हूं, क्योंकि वो केवियन कलैक्टिव के सीईओ हैं. वे कलाकारों का प्रतिनिधित्व करते हैं और कलाकारों की आवाज माने जाते हैं. लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री को सुधार की जरूरत है, खासतौर पर एजेंसियों को, जो कई बार खर्चा बढ़ाने, एक्टर्स के करियर और राइटर्स, म्यूजिशियंस, फिल्ममेकर्स के संघर्षों की वजह बनती हैं.”
‘मैं चुप नहीं रह सकता’
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम अनुराग ने आगे कहा कि उस वक्त विजय को इन कलाकारों के साथ और काम करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इससे उल्टा किया. वे अब एक एआई फिल्म बना रहे हैं और एक एआई म्यूजिक बैंड त्रिलोक भी बना रहे हैं. ये वही वक्त है जब इन्हें कलाकारों को सपोर्ट करना चाहिए, उनके साथ ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए, लेकिन विजय जैसे इंसान से ऐसी उम्मीद नहीं थी. यही वजह है मेरे गुस्से की और मैं चुप नहीं रह सकता. कोई कंपनी अगर एआई का इस्तेमाल करती है, तो वो उनका फैसला है. लेकिन विजय सुब्रमण्यम, जो कलाकारों की आवाज माने जाते हैं, अगर वही ऐसा करते हैं, तो ये माफ करने लायक नहीं है.
‘इन एजेंसियों को सिर्फ पैसों से मतलब है’
बता दें, अभिनेता ने इससे पहले 'चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल' का पोस्टर पोस्ट किया था, जिस पर उन्होंने लिखा था कि विजय सुब्रमण्यम जैसे शख्स अब एआई से बनी फिल्में बना रहे हैं. सोचिए, जो कंपनी कलाकारों के हितों की रक्षा करने की बात करती है, अब खुद कलाकारों की जगह एआई का इस्तेमाल कर रही है. असल में, इन एजेंसियों को सिर्फ पैसों से मतलब है. जब उनके चुने गए कलाकार हिट नहीं होते और पैसे नहीं कमा पाते, तो ये उन्हें छोड़कर एआई की तरफ भागते हैं.
‘आपको तो गटर में होना चाहिए’
अनुराग ने आगे कहा कि अगर कोई खुद को सच्चा कलाकार मानता है और उसमें जरा भी हिम्मत है, तो उसे इस फैसले पर सवाल उठाना चाहिए या फिर ऐसी एजेंसी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि इसने साफ दिखा दिया है कि उन्हें लगता है कि असली कलाकार, उनके एआई के मुकाबले, कुछ भी नहीं हैं.
अनुराग ने पोस्ट के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा, " शाबाश विजय सुब्रमण्यम, आपने जो किया वो शर्मनाक है. और सिर्फ शर्म से काम नहीं चलेगा, आपको तो गटर में होना चाहिए.”
क्या बोले फिल्म के प्रोड्यूसर?
बता दें कि एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ विक्रम मल्होत्रा के साथ-साथ कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ विजय सुब्रमण्यम मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. विक्रम मल्होत्रा ने फिल्म को लेकर कहा, “एआई हमारी मदद करेगा नई संभावनाओं के दरवाज़े खोलने में, जब हम हनुमान की कहानी कहेंगे. यह तकनीक भारतीय सिनेमा को नई दिशा दे सकती है.”
वहीं विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “हॉलीवुड की बहुत-सी फिल्में भारतीय पौराणिक कथाओं और प्राचीन कहानियों से प्रेरित रही हैं. हमारे पास अपनी हिस्ट्रीवर्स के तहत कहने के लिए अनगिनत कहानियां मौजूद हैं, जिन्हें अब तकनीक की मदद से दुनिया के सामने और बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है. अभी फिल्म जगत में एआई को लेकर थोड़ी झिझक है, लेकिन जब भी कोई नई तकनीक आती है, तो शुरुआत में लोग उसे अपनाने से हिचकिचाते हैं. आने वाले समय में यह झिझक कम होगी और संभावनाएं बढ़ेंगी.”
कब रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें की फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल' को अगले साल हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ऐलान के बाद से ही जिस तरह से इस फिल्म पर विवाद हो रहा है, उसकी वजह से ये फिल्म चर्चा में आ गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें