Saiyaara देख कर बेहोश होने वालों से Yogi की Police बोली सही बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद…
फिल्म सैयारा का खुमार इस कदर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि सिनेमाघरों में ही कोई बेहोश हो जा रहा है तो कोई रो रहा है, लेकिन जरा ठहरिये, ये तो सिर्फ फिल्मी पर्दे की कहानी है, जिस पर फिदा आज का युवा फूट-फूट कर रो रहा है और बेहोश होता जा रहा है, असली सैंयारा तो योगी सरकार की पुलिस ने युवाओं को दिखाई है.
Follow Us:
देश के सिनेमाघरों में 18 जुलाई को एक फिल्म आई सैंयारा. जिसने देखते ही देखते ऐसा तहलका मचाया कि सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है. लोगों के दिलों पर ये फिल्म ऐसा असर डाल रही है कि कोई सिनेमाघरों में ही बैठ कर रो रहा है. तो कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. तो कोई बेहोश हो जा रहा है…
असली सैंयारा तो योगी सरकार की पुलिस ने दिखाई
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ये वीडियो बता रही है फिल्म सैंयारा का खुमार किस कदर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.. लेकिन जरा ठहरिये... ये तो सिर्फ फिल्मी पर्दे की कहानी है… जिस पर फिदा आज का युवा फूट-फूट कर रो रहा है और बेहोश होता जा रहा है... असली सैंयारा तो योगी सरकार की पुलिस ने युवाओं को दिखाई. जब ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड के बारे में सतर्क रहने के लिए एक जागरुकता भरा एक ट्वीट करते हुए लिखा…
पुलिस ने मजाकिया अंदाज में युवाओं को किया सतर्क
यूपी पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, “‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’, ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा, दिल दें, OTP नहीं”
इस ट्वीट के साथ यूपी पुलिस ने एक इन्फोग्राफिक भी पोस्ट किया. जिस पर लिखा था “कहीं आपका ऑनलाइन सैंयारा साइबर ठग ना निकल जाए, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.”
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
पुलिस ने बताया हेल्पलाइन नंबर
इसके साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 भी लिखा था, यानि पुलिस ने मजाकिया अंदाज में युवाओं को ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क तो किया ही. इसके साथ ही ये भी बताया कि अगर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो भी जाएं तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर पुलिस को सूचना दें.
पुलिस ने युवाओं को क्यों किया सतर्क?
दरअसल आजकल के दौर में प्यार भी ऑनलाइन हो गया है. पहले नजरें मिलती थीं अब प्रोफाइल्स मैच होती हैं, पहले चिट्ठियां लिखी जाती थीं अब धड़ाधड़ मैसेज टाइप होते हैं और जैसे ही मोहब्बत की गाड़ी ट्रैक पर आती है सामने से आता है वो मीठा-मीठा सवाल... जानू बस एक OTP भेज दो ना… बस एक आखिरी काम है… यहीं से शुरू होता है असली स्कैम, क्योंकि I Love You सिर्फ एक चारा होता है. जिसके पीछे चल रहा होता है किसी साइबर शातिर का दिमाग... जिसकी नजर इजहार-ए-इश्क पर नहीं…
यह भी पढ़ें
आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस को साफ करने पर होती है और जैसे ही आपने OTP बताया मिनटों में आपका बैंक अकाउंट साफ हो जाएगा डिजिटल प्यार के चक्कर में पड़ने वाले ऐसे युवाओं को यूपी पुलिस ने सैंयारा फिल्म के बहाने जिस अंदाज में समझाया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें