Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Armaan अपनी असली मां को लेकर आएगा घर, दादी सा के उड़ेंगे होश !
बीते एपिसोड में सभी लोग हैरान रह जाते हैं की चारू बीच शादी छोड़कर ग़ायब हो जाती है।जिसके बाद सभी लोग चारू की तलाश में लग जाते हैं। वहीं अभीर सोच लेता है कि चारु इस बार भी प्यार से पीछे हट गई है।जिस तरह से अबीर का गुस्सा फूट पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ़ मनीष गोयनका भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं।
20 Feb 2025
(
Updated:
09 Dec 2025
08:48 PM
)
Follow Us:
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल घरवालों की वजह से रायता फैला हुआ है। जहां एक तरफ़ अभिरा अरमान की असली मां की तलाश में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ़ चारू अबीर से शादी के बीच गायब हो जाती है। शो में अबीर और चारू की शादी का ट्रेक चल रहा है।
शादी छोड़कर भागी चारू !
बीते एपिसोड में सभी लोग हैरान रह जाते हैं की चारू बीच शादी छोड़कर ग़ायब हो जाती है।जिसके बाद सभी लोग चारू की तलाश में लग जाते हैं। वहीं अभीर सोच लेता है कि चारु इस बार भी प्यार से पीछे हट गई है।जिस तरह से अबीर का गुस्सा फूट पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ़ मनीष गोयनका भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं।
अभीर ने कियारा संग की शादी !
वहीं अब शो में कियारा की वजह से जमकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है। चारू के शादी से ग़ायब होने के बाद से ही अरमान और अभिरा समेत पूरा परिवार परेशान हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ़ मनीष गोयनका कावेरी पोद्दार यानि दादी सा को खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें दोगला बताते हैं। इस दौरान सभी घरवाले आपस में झगड़ रहे होते हैं। तभी इस बीच अभीर कियारा के साथ शादी कर लेता है । अभीर और कियारा की शादी होते देख दोनों परिवार टूट जाते हैं। अभिरा और अरमान भी हैरान रह जाते हैं। अभिरा और अरमान इन दोनों को खूब खरी खोटी सुनाते हैं।
अरमान अपनी मां को लेकर आएगा घर !
वहीं अब शो में जमकर ड्रामा होने वाला है। दरअसल दादी सा एक बार फिर से अरमान को सौतेले होने का ताना मारेगी । उसे जमकर खरी खोटी सुनाएगी। जो अभिरा से बर्दाश्त नहीं होगा । वो दादी साझा की सच्चाई जान गई है, जिसकी वजह से कावेरी पोद्दार यानि दादी सा अभिरा से डर जाएगी। वहीं जल्द ही अरमान अभिरा की मदद से अपनी असली मां शिवानी को घर में लेकर आने वाला है। जिसे देख पूरे परिवार के होश उड़ जाएंगे। अरमान की असली मां को देख जहां दादी सा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाएगा। वहीं माधव अपनी पत्नी को देख इमोशनल हो जाएगा और उसे गले लगा लेगा।
मां शिवानी का साथ देगा अरमान !
अब अरमान की असली मां के पोद्दार परिवार में आने के बाद शो में कौन कौनसे नए ड्रामे होंगे ये फ़िलहाल हर कोई देखना चाह रहा है। क्या दादी सा शिवानी को घर में रहने की इजाज़त देंगी। क्या अरमान अभिरा की तरह अपनी मां शिवानी के लिए भी दादी सा से लड़ जाएगा ये देखना वाकेई में दिलचस्प होगा। वहीं हर कोई अभिरा और अरमान के एक होने का भी फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा है। फ़िलहाल टीआरपी में ये शो पहले पर बना हुआ है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें