जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर भड़की माही विज, चुप्पी तोड़ते हुए बोलीं- मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी और अब ये कपल 14 साल बाद अलग हो रहा है, इस ख़बर के सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री में भुचाल आ गया है.
Follow Us:
टीवी की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जय और माही के बीच दरार आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा था कि कपल ने कुछ महीनों पहले ही डिवोर्स फ़ाइल किया था. यहां तक की दोनों तलाक़ के पेपर्स पर भी साइन कर चुके हैं. जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी.
तलाक की खबरों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी
अब तलाक की खबरों पर माही विज ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है, एक्ट्रेस ने इस तरह की खबरों पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने लीगल एक्शन लेने की मांग की है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर Thought Ful नाम के पेज से एक पोस्ट साझा किया गया. इसमें माही विज के हवाले से एक कमेंट लिखा गया, जिसमें कहा गया है, 'आधिकारिक रूप से पांच मिनट पहले मेरा तलाक हुआ है. मुझे पता है कि कुछ लोग इस पर बधाई देंगे, लेकिन मेरे लिए ऐसे परिदृश्य मायने नहीं रखते. तलाक होना हमेशा दुखद ही होगा’. इस पोस्ट पर माही विज ने कमेंट किया है.
इस पोस्ट पर माही विज ने गुस्सा जाहिर करते हुए हिदायत दी है. माही विज ने कमेंट लिखा है, “झूठी बातें पोस्ट मत करिए. मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी’.”
रिपोर्ट्स में किए गए ऐसे दावे
एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ कपल के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. कहा जा रहा था कि माही को एक्टर पर ट्रस्ट इश्यूज थे, जिस वजह से इनका रिश्ता ख़त्म हो रहा है. हालांकि दोनों ने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की थी. लेकिन ऐसा ही नहीं हो पाया. जिसके बाद इसी साल दोनों ने कथित तौर पर डिवोर्स फ़ाइल किया और जुलाई-अगस्त महीने में अपने तलाक़ के पेपर्स पर साइन भी कर दिए थे.
तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं जय-माही
माही और जय के तीन बच्चे हैं. एक उनकी खुद की बेटी है, जिसका नाम तारा है, साल 2019 में माही ने तारा को जन्म दिया था. वहीं इससे पहले दोनों ने अपनी हाउस हेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को गोल लिया था और साथ मिलकर उनकी परवरिश करते आ रहे हैं.
पहले भी उठ चुकी है तलाक की अफवाह
बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में भी कपल के तलाक को लेकर खबरें सामने आई थीं. हालांकि तब माही ने कहा था कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से तलाक की अफवाहओं पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे झूठी खबर बताया है और इस तरह की खबरें फैलाने वालो को लीगल एक्शन लेने की हिदायत दी है.
क्यों उठी तलाक की अफवाहएं
यह भी पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि काफी समय से दोनों ने एक दूसरे के साथ कोई फोटो या वीडियो भी शेयर नहीं किया है. आखिरी बार दोनों को साल 2024 में बेटी के बर्थडे पर देखा गया था. खैर अब माही विज ने सब कुछ क्लीयर कर दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें