परेश रावल ने क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’? समाने आई बड़ी वजह, बोले - वो गले का फंदा है, मुक्ति चाहिए
फिल्म हेरी फेरी के तीसरे पार्ट को छोड़ने के बाद से ही परेश रवाल के फैंस परेशान हैं. हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आख़िर एक्टर ने ये फिल्म क्यों छोड़ दी. इस बीच बाबू भैया यानि परेश रावल का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये बताते हुए नज़र आए थे कि वो हेरा फेरी और बाबू भैया के कैरेक्टर से ख़ुश नहीं है. उन्हें ऐसा लगता है कि इस किरदार को करके वो फंस गए हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इस वक्त चर्चाओं में बने हुए हैं, कल्ट क्लासिक फिल्म हेरी फेरी के तीसरे पार्ट को छोड़ने के बाद से ही एक्टर ने फैंस को हैरान कर दिया है. फिल्म से हाथ पीछे खींचने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हुए क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से एक्टर ने इस फिल्म को छोड़ दिया है, हालांकि एक्टर ने अपने पोस्ट में सफ़ाई थी उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते ये फिल्म नही छोड़ी है बल्कि वो डायरेक्टर प्रियदर्शन का सम्मान करते हैं.
हर कोई यही जानना चाह रहा है आख़िर एक्टर ने ये फिल्म क्यों छोड़ दी. इस बीच बाबू भैया यानि परेश रावल का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये बताते हुए नज़र आए थे की वो हेरा फेरी और बाबू भैया के कैरेक्टर से ख़ुश नहीं है. उन्हें ऐसा लगता है इस किरदार को करके वो फंस गए हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया था कि वो ये कैरेक्टर और फिल्म करना ही चाहते.
क्या इस वजह से छोड़ी परेश रावल ने फिल्म?
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था “वो फिल्म गले का फंदा है. मैं आपको एक बात बताऊं, आपको विश्वास नहीं होगा. मैंने किसी को बताया नहीं है. मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया. 2006 में हेरा फेरी का पार्ट 2 रिलीज हो गया था. मैंने विशाल से कहा मेरे पास एक फिल्म है मुझे इसकी इमेज से छुटकारा चाहिए. सेम गेटअप के अंदर अलग किस्म का रोल आप मुझे करके दे सकते हो. जो भी आ रहा है उसके दिमाग में हेरा फेरी है. मैं एक्टर हूं. मुझे दलदल में फंसना नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रीमेक नहीं करता हूं.'
परेश रावल ने कहा था 'फिर में 2022 में आर बाल्की के पास, मैंने उनसे भी ये ही कहा. दम घुटता है. खुशी तो होती है लेकिन ये बहुत ही बांधने वाली चीज है. इससे मुक्ति चाहिए. फिर जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हो तो वो ही सेम चीज बनाते हो. अलग दिशा में नहीं जाते हो. 500 करोड़ की गुडविल वाला कैरेक्टर है, इसे लेकर उड़ान तो भरो. लेकिन किसी को करना नहीं है. आपको लगता है कि आप नहीं करेंगे तो प्रोजेक्ट अटक जाएगा. लेकिन खुशी नहीं है.”
अक्षय कुमार ने उठाया सख्त कदम!
बता दें कि हेरा फेरी 3 छोड़ना परेश रावल को भारी पड़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के फिल्म से अचानक हटने पर अक्षय कुमार, जो इस बार हेरा फेरी 3 के प्रोड्सूर भी हैं, उन्होंने परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में परेश पर अन प्रोफेशनल रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है और 25 करोड़ रुपये का नुकसान भरने की मांग की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि परेश ने फिल्म के लिए पहले हां कहा, शूटिंग में हिस्सा लिया, लेकिन फिर बीच में ही बिना किसी ठोस वजह के हट गए. इससे फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है.
अप्रैल में शुरू हुई थी शूटिंग!
इस साल अप्रैल में हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों शामिल थे. डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में फैंस को वही पुराना मजा मिलने की उम्मीद थी. बताया जा रहा है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज्यादा ऑफर किया गया था. लेकिन एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरु होते ही इसे छोड़कर नया बवाल खड़ा दिया है.
हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर क्या बोले थे परेश रावल!
हाल ही में परेश रावल ने फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह बताई थी. एक्टर ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर अपना रिएक्शन दिया था. परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया था “मैं साफ करना चाहता हूं कि मैंने हेरा फेरी 3 से हटने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से नहीं लिया. मैं दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ मेरा कोई क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं है. मेरे मन में निर्देशक प्रियदर्शन के लिए बहुत प्यार, सम्मान और भरोसा है.”
फिल्म के बाहर होने के बाद से ही ऐसा दावा किया जा रहा था कि परेश रावल ने फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन संग क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते इस फिल्म को छोड़ा है, हालांकि अब एक्टर ने ख़ुद सामने आकर क्लीयर कर दिया है की उन्होंने इस वजह से फिल्म को नहीं छोड़ा है.
परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर क्या बोले सुनील शेट्टी!
परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर अब सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आ गया है, एक्टर ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 से अलग होने पर एक एक लीडिंग वेबसाइट से खुलकर बात की है. सुनील शेट्टी ने कहा कि “जब हेरा फेरी की बात आती है, अगर इसमें बाबू भाई (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं होते, तो श्याम (सुनील शेट्टी) का अस्तित्व नहीं होता और उनका कोई मतलब नहीं होता. आप उनमें से किसी एक को निकाल देते हैं, तो फिल्म नहीं चलती.”
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था, इसे भी पब्लिक की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इस फिल्म ने 69 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं अब जल्द ही हेरा फेरी 3 आने वाली है, जिसे काफी बड़े लवल पर बनाया जा रहा है, खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की परेश रावल के बिना ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement