Advertisement

कौन है Sherry Singh? यूपी के छोटे से गांव की बेटी ने भारत को पहली बार दिलाया Mrs Universe 2025 का ताज

शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. इस प्रतियोगिता का 48वां एडिशन ओकाडा, मनीला, फिलीपींस में आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया के 120 देशों की प्रतियोगियों ने ताज के लिए मुकाबला किया, लेकिन शेरी सिंह ने सभी को मात देकर जीत हासिल की.

12 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:59 PM )
कौन है Sherry Singh? यूपी के छोटे से गांव की बेटी ने भारत को पहली बार दिलाया Mrs Universe 2025 का ताज

भारत की एक बेटी ने फिर से देश को गोरांवित महसूस करवाया है. इस बार एक भारतीय ने वो कारनामा किया है, वो अभी तक कोई नई कर पाया है, सालों से जिस ख़िताब से भारत वंचित था, आख़िरकार वो उसने हासिल कर लिया है. भारत के लिए खुश होने वाली एक बड़ी बात है. शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. 

120 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ा

इस प्रतियोगिता का 48वां एडिशन ओकाडा, मनीला, फिलीपींस में आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया के 120 देशों की प्रतियोगियों ने ताज के लिए मुकाबला किया, लेकिन शेरी सिंह ने सभी को मात देकर जीत हासिल कर मिसेज यूनिवर्स 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. 

अम्ब पेजेंट्स ने पोस्ट कर दी थी जानकारी

अम्ब पेजेंट्स ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, "दशकों से बना एक सपना... और यह सच हो गया. भारत ने आधिकारिक तौर पर अपना पहला मिसेज यूनिवर्स का ताज जीत लिया है! हमारी अपनी शेरी सिंह, जिन्हें अम्ब पेजेंट्स द्वारा मिसेज इंडिया का ताज पहनाया गया, इस वैश्विक सम्मान को अपने घर ले आईं हैं - इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिख रही हैं.”

पोस्ट में आगे लिखा है, “यह जीत सिर्फ़ शेरी की नहीं है - यह टीम इंडिया की कड़ी मेहनत, लगन और अटूट भावना का प्रतीक है. हमारी राष्ट्रीय निदेशक उर्मि बोरूआ और शेरी ने इस सफ़र में अपना तन-मन लगा दिया है, और आज, हम दुनिया भर में गर्व से तिरंगा लहरा रहे हैं. यह सिर्फ़ एक जीत से कहीं बढ़कर है. यह भारत के गौरव का क्षण है.”

मिसेज़ इंडिया से वैश्विक मंच तक

शेरी सिंह का सफ़र रातोंरात तय नहीं हुआ है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में मिसेज़ इंडिया 2025 का ख़िताब जीता था, और उससे पहले, 2024 में मिसेज़ भारत यूनिवर्स का प्रतिनिधित्व किया था. कैलिफ़ोर्निया, बुल्गारिया, जापान और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों के फ़ाइनलिस्टों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन शेरी के संयम, आत्मविश्वास और आकर्षण ने उन्हें एक कदम आगे रखा.

कौन है शेरी सिंह

शेरी सिंह एक एंटरप्रेन्योर, मॉडल और सोशल एक्टिविस्ट है, उनकी शादी सिकंदर सिंह से हुई जिसे 9 साल पूरे हो गए हैं, वो एक बेटे की मां भी हैं, शेरी ने अपने करियर की शुरुआत फैशन और मॉडलिंग से की लेकिन उनसे असली पहचान Mrs India 2025 से मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शेरी सिंह यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं. 

कहां हुआ शेरी सिंह का जन्म?

शेरी सिंह का जन्म 24 मई 1990 को यूपी के ग्रेटर नोएडा के गाँव मकौड़ा में गुर्जर समाज के परिवार में हुआ था. वो काफी टाइम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस और वुमन एम्पावरमेंट जैसे विषयों पर काम कर रही हैं. गशेरी सिंह गुर्जर परिवार से हैं, उन्होंने मिसेज यूनिवर्स 2025 का  खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करके साथ -साथ अपने गांव और गुर्जर समाज को  भी गोरांवित महसूस करवाया है. 

राजनीतिक परिवार से हैं शेरी सिंह 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरी सिंह के परिवार की  राजनीतिक विरासत रही है. उनके दादा, स्वर्गीय महेंद्र सिंह भाटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक कद्दावर नेता थे और दादरी विधानसभा से विधायक भी रह चुके थे. उनके पिता, समीर भाटी, भी उत्तर प्रदेश की दादरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं.

इतिहास रचने के बाद क्या बोलीं शेरी सिंह 

मिसेज़ यूनिवर्स 2025 का ख़िताब जीतने के बाद शेरी सिंह ने कहा, ‘ये जीत सिर्फ़ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की है जिन्होंने कभी बिना किसी सीमा के सपने देखने का साहस किया है. मैं दुनिया को यह संदेश देना चाहती थी कि शक्ति, दयालुता और लचीलेपन का मेल ही सच्ची सुंदरता की पहचान है.”

महिलाएँ करियर और परिवार दोनों को सँभाल सकती हैं

मिसेज़ यूनिवर्स 2025 जीतने के लिए सिर्फ़ एक ताज से ज़्यादा की ज़रूरत होती है. शेरी सिंह के लिए, यह रूढ़िवादिता को तोड़ने और यह दिखाने के बारे में है कि महिलाएँ अपने सपनों, करियर और परिवार को सफलतापूर्वक संभाल सकती हैं. मनीला में समारोह के दौरान आप उनके उत्साह को महसूस कर सकते थे, जब प्रतिनिधियों ने उन्हें गले लगाया और उनका उत्साहवर्धन किया.  भारत में लोग उन्हें पहले से ही एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें