कौन हैं रूचि गुज्जर? जिसने डायरेक्टर को भरी महफिल में चप्पल से पीटा, लाखों के फ्रॉड का है मामला
Cannes में मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहन सुर्खियां में आईं रुचि गुज्जर के साथ लाखों की धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने एक डायरेक्टर को भरी महफिल में चप्पल से पीटा है, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रही है.
_Medium1753515828.jpeg)
Follow Us:
कान फिल्म फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले नेकलेस पहनकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ डिंडोशी सिविल कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है. यह फिल्म, जिसमें आकांक्षा पुरी, त्रिधा चौधरी और विक्रम कोचर मुख्य भूमिकाओं में हैं, 27 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है.
रुचि गुज्जर के साथ हुई 23 लाख की ठगी
मुकदमे में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, निर्माता करण सिंह चौहान, निर्देशक मान सिंह, और सौर्य स्टूडियो के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. मुकदमे में धोखाधड़ी, विश्वासघात और वित्तीय धोखाधड़ी का दावा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि रुचि गुज्जर को फिल्म में सह-निर्माता क्रेडिट और प्रॉफिट शेयर के झूठे वादों के तहत 23 लाख रुपये की ठगी हुई.
इसके अलावा, रुचि ने सौर्य स्टूडियो और Z9 प्रोडक्शंस पर वित्तीय पारदर्शिता की कमी के लिए निशाना साधा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि करण सिंह चौहान ने फरवरी 2024 में उन्हें धमकी दी थी.
रुचि गुज्जर ने डायरेक्टर को भरी महफिल में चप्पल से पीटा
वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो कि फिल्म सो ल़ॉन्ग वैली की स्क्रीनिंग का है. वायरल वीडियो में रुचि को गुस्से में चिल्लाते और फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूस मान सिंह पर चप्पल से हमला करते देखा जा सकता है. रूची अपनी सैंडल निकालकर मारना शुरु कर देती हैं. उनके साथ कुछ प्रदर्शनकारी भी थे, जो प्रोड्यूर्स के खिलाफ नारे लगा रहे थे और उनके चेहरों पर लाल क्रॉस लगे पोस्टर लिए हुए थे. पुलिस ने रुचि के दावों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें बैंकिंग लेनदेन और अन्य सबूतों की पड़ताल की जा रही है.
रूचि गु्ज्जर ने रखी ये मांग
रुचि का आरोप है कि आकांक्षा पुरी, त्रिधा चौधरी, और विक्रम कोचर ने अनसुलझे निवेशक विवादों के बावजूद फिल्म का प्रचार किया. एक्ट्रेस ने मांग की है कि उन्हें 'सो लॉन्ग वैली' की सह-निर्माता के रूप में कानूनी मान्यता दी जाए और फिल्म के बजट व राजस्व का पूर्ण वित्तीय ऑडिट किया जाए.
जब तक भुगतान नहीं होगा फिल्म पर लगी रहे रोक
रुचि ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है, जब तक कि उन्हें उनके दावे के अनुसार 23 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया जाता, जो उन्होंने फिल्म में निवेश के रूप में किया था. उन्होंने कहा कि अपने निवेश और सह-निर्माता की स्थिति के आधार पर, वे उद्योग मानकों के अनुसार फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी के लिए कानूनी रूप से हकदार हैं.
चौहान पर लगाया धमकी देने का आरोप, दर्ज कराई FIR
हालांकि, इस मामले में अभी जांच चल रही है, और फिल्म की रिलीज पर रोक को लेकर कोर्ट का फैसला लंबित है. इसके अलावा, रुचि ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी करण सिंह चौहान के खिलाफ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी और धमकी के आरोप में FIR दर्ज कराई है, जो इस विवाद को और जटिल बनाता है.
मोदी की तस्वीर वाले नेकलेस से बटोरी थी सुर्खियां
इस साल मई में, रुचि ने कान फिल्म समारोह में भारतीय गौरव का प्रदर्शन किया और अपने नेकलेस के माध्यम से मोदी के नेतृत्व के प्रति प्रशंसा व्यक्त की. यह नेकलेस, जो पारंपरिक राजस्थानी रूपांकनों और पीएम मोदी की शैली से प्रेरित था, उनके रेड-कार्पेट लुक में गहरा सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व जोड़ा.
नेकलेस को लेकर रुचि ने बताया कि “यह हार सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि ताकत है जो विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. इसे कान्य में पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मानित करना चाहती थी जिनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.”
कौन है रुचि गुज्जर?
बता दें कि रुचि राजस्थान की रहने वाली है, उनका जन्म मेहरा गुज्जरवास खेड़ी गांव में हुआ है. रुची ने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. हालांकि रुची को एक्टिंग का काफी शौक था, इसलिए वो राजस्थान से मुंबई एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनने आ गईं. रूची को फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल एक्ट्रेस से परिवार से आती हैं, जहां महिलाओं को ऐसे करियर चुनने की आजादी नहीं होती है. हालांकि रुची के परिवार ने उन्हें खूब सपोर्ट किया है, उनके माता-पिता बेटी के करियर से ख़ुश हैं.
यह भी पढ़ें
रूचि गुज्जर का वर्क फ़्रंट
बता दें कि रूचि गुज्जर ‘जब तू मेरी ना रही’, ‘होली में चोर’, और एक लड़की जैसी म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी है. इसके अलावा वो शॉर्ट फिल्म लाइफ में भी काम कर चुकीं हैं. जिसमें उनके साथ टीवी एक्टर Nishant Malkani और Lavanya भी नज़र आए थे.