माधुरी दीक्षित किस सुपरस्टार के लिए रहीं अनलकी? लोगों ने जोड़ी को बता दिया था ‘मनहूस’! पर बेटे संग मचाई धूम
माधुरी दीक्षित की फिल्मों में कई बड़े एक्टर्स संग जोड़ी हिट रही, लेकिन एक सुपस्टार के लिए वो अनलकी साबित हुईं. दोनों की कोई भी फिल्म नहीं चली. चलिए बताते हैं पूरी ख़बर.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 80 और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थी. ये ऐसा टाइम था, जब बड़े से बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के लिए बेकरार रहता था. माधुरी दीक्षित ने इंडस्ट्री में हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है, शायद ही कोई बड़ा सितारा होगा, जिसके साथ माधुरी दीक्षित ने फिल्म ना की तो, कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. माधुरी की स्माइल से लेकर उनकी एक्टिंग, एक्सप्रेशन और डांस का हर कोई दीवाना है.
किन स्टार्स के साथ हिट रही माधुरी दीक्षित की जोड़ी?
माधुरी दीक्षित को शाहरुख खान के साथ दिल तो पागल है में काफी पसंद किया गया था, ये जोड़ी लोगों की फ़ेवरेट बन गई थी. इसके अलावा हम आपके हैं कौन में निशा बनकर माधुरी ने सलमान खान का दिल चुराया. दोनों की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. इसके अलावा माधुरी दीक्षित की जोड़ी आमिर खान, संजय दत्त और अनिल कपूर के साथ भी काफी हिट रही.
किस एक्टर के लिए अन लकी रहीं माधुरी दीक्षित?
माधुरी दीक्षित, जहां एक तरफ़ सलमान, शाहरुख, आमिर, अनिल कपूर और संजय दत्त के लिए काफी लकी रहीं, वहीं एक सुपर स्टार ऐसा है, जिसके साथ माधुरी दीक्षित एक भी हिट फिल्म नहीं दे सकीं. इतना ही नहीं बार बार फ्लॉप फिल्में देने की वजह लोगों ने माधुरी को उस सुपरस्टार के लिए अन लकी बताना शुरु कर दिया था.
धक धक गर्ल ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है, उन्होंने 80 से 90 के दर्शक में कई हिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन जिस एक्टर के साथ माधुरी की जोड़ी फ्लॉप रही, वो कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार ऋषि कपूर हैं.
कौन सी तीनों फिल्में फ्लॉप साबित हुईं थी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऋषि कपूर और माधुरी ने साथ में 1993 में आई फिल्म साहिबान,1995 में आई याराना और 1996 में फिल्म प्रेम ग्रन्थ में काम किया था, ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ्ल़ॉप साबित हुईं थी. जिसे देखकर फ़ैन ने माधुरी को ऋषि कपूर के लिए ना सिर्फ अनलकी बताया था, बल्कि दोनों की जोड़ी को मनहूस का टैग दे दिया था.
क्या ऋषि कपूर ने माधुरी दीक्षित से मांगी थी माफी?
बता दें कि माधुरी दीक्षित की ऋपि कपूर के साथ ना ही तो कोई फिल्म चली, और ना ही दोनों की फिल्मों के गाने कुछ ख़ास कमाल कर पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऋपि कपूर ने एक बार तो ट्वीट करके माधुरी दीक्षित से इस बात के लिए माफी भी मांगी भी कि वो उनके साथ एक भी सफल फिल्म नहीं दे सकें.
रणबीर के साथ हिट रहा माधुरी दीक्षित का गाना
यह भी पढ़ें
भले ही ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बड़े पर्दे पर कोई ख़ास कमाल ना कर पाई हो, लेकिन ऋषि के बेटे रणबीर कपूर ने फिल्म ये जवानी है दीवानी में माधुरी संग काम किया था. साल 2013 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, घाघरा सॉन्ग में रणबीर के साथ नज़र आई थी, ये गाना काफी बड़ा हिट साबित हुआ था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें