किस पूर्व राष्ट्रपति से प्रेरित था सलमान खान का ‘तेरे नाम’ वाला लुक, एक्टर ने खुद किया खुलासा!
सलमान खान का 'तेरे नाम' वाला लुक युवा लड़कों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म रिलीज के बाद कई लोगों ने सलमान का मिडिल-पार्टेड लंबे बालों वाला ‘राधे’ लुक अपनाया, जिसे ‘राधे कट’ के नाम से जाना गया. वहीं अब सलमान ने बताया कि उनका हेयरस्टाइल किस पूर्व राष्ट्रपति से प्रेरित था.

Follow Us:
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीज़न नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है. इस बार कपिल के शो के पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इसकी वजह से शो का पहला एपिसोड में चर्चा में आ गया है.
‘तेरे नाम’ का लुक किससे था प्रेरित?
सलमान ने कपिल के शो में जमकर मस्ती की थी. वहीं एक्टर ने इस दौरान कई दिलचस्प खुलासे भी किए. शो के दौरान सलमान खान ने कपिल को बताया कि उनकी फिल्म 'तेरे नाम' का लुक असल में किससे प्रेरित था.
बता दें कि सलमान खान का 'तेरे नाम' वाला लुक युवा लड़कों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म रिलीज के बाद कई लोगों ने सलमान का मिडिल-पार्टेड लंबे बालों वाला ‘राधे’ लुक अपनाया, जिसे ‘राधे कट’ के नाम से जाना गया. वहीं अब सलमान ने बताया कि उनका हेयरस्टाइल हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था.
कपिल के शो सलमान खान ने बताया "ये जो 'तेरे नाम' का लुक है, वो असल में डॉ. अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था. उस वक्त राहुल रॉय का भी ऐसा ही हेयरस्टाइल था. मुझे लगता था कि छोटे शहर के हीरो हमेशा लंबे बाल रखते हैं. पुराने जमाने के हीरो भी लंबे बाल रखते थे, मेरा यह लुक वहां से आया था."
सलमान ने ली आमिर खान पर चुटकी
सलमान ने शो में मस्ती के साथ-साथ कई मजेदार किस्से साझा किए. उन्होंने आमिर खान की निजी जिंदगी को लेकर भी मजाक किया. शो के एक प्रोमो वीडियो में कपिल ने सलमान से कहा, “आमिर भाई ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया. वो रुकने वाले नहीं हैं, लेकिन आप तो अभी शुरू भी नहीं हुए.” इस पर सलमान ने हंसते हुए जवाब दिया, “आमिर तो कुछ अलग ही हैं. वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को भी परफेक्ट नहीं बना लेते…” यह सुनकर सभी ठहाके मारकर हंस पड़े.
एपिसोड के लास्ट में सलमान और कपिल ने मिलकर सुपरहिट फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का गाना ‘ओ ओ जाने जाना’ गाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
टीम ने मचाया धमाल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड शानदार रहा और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, और कृष्णा अभिषेक ने अपने हास्य अंदाज से शो में जान डाल दी. पांच साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके शेर-ओ-शायरी और अर्चना पूरन सिंह के साथ उनकी नोक-झोंक ने खूब हंसाया.
यह भी पढ़ें
सलमान निभाएंगे आर्मी ऑफिसर का किरदार
सलमान खान जल्द ही एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब वे बड़े पर्दे पर ऐसा किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए टकराव पर आधारित होगी. फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करेंगे और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह दिखेंगी. इस प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने पर शूट करने की योजना है, और इसे 2026 के अंत में रिलीज किया जा सकता है.