'जब PM मोदी हमारी पीठ थपथपाते हैं तो…', प्रधानमंत्री से मिलकर गदगद हुए रणदीप हुड्डा, 'वेव्स' और 'ओबेसिटी' पर की बात

बॉलिवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. मौक़े पर उनकी माँ आशा हुड्डा और बहन डॉ अंजलि हुड्डा भी मौजूद थे. पीएम से मिलने के बाद रणदीप काफ़ी खुश और गदगद नज़र आए.

Author
21 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
05:24 AM )
'जब PM मोदी हमारी पीठ थपथपाते हैं तो…', प्रधानमंत्री से मिलकर गदगद हुए रणदीप हुड्डा, 'वेव्स' और 'ओबेसिटी' पर की बात

बॉलिवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. इस मौक़े पर उनकी माँ आशा हुड्डा और बहन डॉक्टर अंजलि हुड्डा भी मौजूद थे. पीएम से मिलने के बाद रणदीप काफ़ी खुश और गदगद नज़र आए. मौक़े पर पीएम से उन्होंने सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वेव्स' पर चर्चा की. पीएम से मिलकर रणदीप हुड्डा गदगद हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब उनकी पीठ थपथपाते हैं, तो वह उनके लिए अच्छा काम करने का सबसे बेहतर प्रोत्साहन होता है. साथ ही पीएम की एंटी ओबेसिटी ड्राइव पर भी बात की. मुलाक़ात की फ़ोटो सोशलस मीडियो पर ट्रेंड कर रही है. 


इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की तस्वीरें

मुलाक़ात की तस्वीरें एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात थी. हमारे महान देश के भविष्य के बारे में उनकी अंतर्दृष्टि, ज्ञान और विचार हमेशा प्रेरणादायक होते हैं. उनकी पीठ थपथपाना हमारे संबंधित क्षेत्रों में अच्छा काम करते रहने और हमारे राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है.’

उन्होंने आगे लिखा ‘हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक उदय, प्रामाणिक कहानी कहने की शक्ति और सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स-के बारे में बात की, जो विश्व मंच पर भारतीय आवाज को बढ़ाने के लिए तैयार है.’


एक गौरवपूर्ण पारिवारिक क्षण था: हुड्डा

अपने पोस्ट के माध्यम से हुड्डा इसे गौरवपूर्ण क्षण बाताया. वो आगे लिखते है ‘यह मेरे लिए एक गौरवपूर्ण पारिवारिक क्षण था, जब मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मेरे साथ शामिल हुईं, जिन्होंने मोटापा विरोधी अभियान और समग्र स्वास्थ्य संबंधी पहलों पर प्रधानमंत्री के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।’



'जाट' में दिखा रणदीप का दमदार प्रदर्शन

एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म 'जाट' में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वे राणातुंगा की भूमिका में दिखाई दिए हैं. इसमें सनी देओल लीड रोल में हैं. 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इसमें रेजिना कसांड्रा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू  जैसे सितारे भी नजर आए हैं. ‘जाट’ में प्लेन के रोल में उन्हें पसंद किया जा रहा है. इससे पहले अपने अकाउंट पर हुड्डा ने 30 सेकेंड का वीजियो शेयर किया था. इसके कैप्शन में लिखा था कि ‘मेरा नाम राणातुंगा है! अब होगी जबरदस्त भिड़ंत #JAAT से! 10 अप्रैल को होगा भव्य वर्ल्डवाइड रिलीज.’ वहीं, रणदीप हुड्डा के इस लुक को फैंस ने खूब पसंद किया. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें