Kangana Ranaut को मारा थप्पड़, तो Queen ने Bollywood को श्रार्प दे डाला
जिस तरह CISF Constable कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है ।उसकी वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है, हर कोई इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। जहां कुछ लोग कंगना रनौत का सपोर्ट कर रह हैं, वही कुछ लोग कुलविंदर कौर का समर्थन कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी की चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ जो बर्ताव किया गया है,उन्हें गालियाँ दी गईं.थप्पड़ मारा गया है, उसपर बॉलीवुड स्टार्स ज़रूर रिएक्ट करेंगे,लेकिन किसी ने भी कंगना रनौत के सपोर्ट में कुछ नहीं बोला।
Follow Us:
कंगना ने बॉलीवुड पर निकाला गुस्सा
कंगना रनौत ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी पर लिखा - 'ऑल आइज ऑन राफा' गैंग ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं. उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा ।
तो देखा आपने कंगना के थप्पड़ कांड जिस तरह से All Eyes On Rafah गैंग ने चुप्पी साधी हुई है , वो एक्ट्रस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है, यही वजह है की सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा पड़ है।बता दें कि All Eyes On Rafah की मुहीम में प्रियंका चपोड़ा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रश्मिका मंदाना, वरूण धवन समेत कई बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।अब कंगना ने इस स्टार्स को बद्दुआ दे डाली है, और कह दिया की उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा।
बता दें कि कंगना रनौत दिल्ली जा रही थी, लेकिन जब वो चंडीगढ एयरपोर्ट पर पहुँची,तब चैंकिग के दौरान CISF की Constable कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ा था, कुलविंदर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था,जिसमे वो कंगना को थप्पड़ मारने की वजह भी बता रही हैं।
वहीं इस घटिया हरकत पर कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया है। कंगना ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की है।बताते चले की कंगना के इस मामले पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें संजय राउत , हिमाचल के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का नाम भी शामिल है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें