‘हमने फिल्म देखी, इसमें कोई परेशानी नहीं’, CM योगी पर बनी फिल्म 'अजेय' को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी
CM योगी पर बनी फिल्म 'अजेय' को आख़िरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से रिलीज़ की अनुमति मिल गई है. अब फिल्म के मेकर्स ऑर्डर की कॉपी प्राप्त कर जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट तय करेंगे.
Follow Us:
फिल्म ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ बीते कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है, इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आती ही रहती है. बीते कई दिनों से ऋतु मेंगी द्वारा प्रोड्यूस की गई की फिल्म की रिलीज़ डेट टाली जा रही है. वहीं अब इस फिल्म को आख़िरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से रिलीज़ की अनुमति मिल गई है.
‘हमने फिल्म देखी, इसमें कोई परेशानी नहीं’
दरअसल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफ़िकेट देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद कोर्ट ने ख़ुद इस फिल्म को देखने का फैसला किया था. वहीं 21 अगस्त को ब़ॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोखले की बेंच ने ये फिल्म देखी और इसके बाद सुनवाई की फिल्म में कोई आपत्तिजनक कंटेंट नहीं है.
कोर्ट ने कहा कि “हमने फिल्म देखी, लेकिन इसमें कोई परेशानी नहीं है. कोर्ट ने डिस्क्लेमर के बारे में पूछा, फिल्म के मेकर्स ने पेश किया. कोर्ट ने CBFC के वकील से पूछा, क्या आपने फिल्म देखी? उन्होंने ना कहा, तो कोर्ट ने पूछा कि देखनी चाहिए थी, बहस आसान होती. कोर्ट ने सबमिट किए डिस्क्लेमर को पहले से बेहतर बताया, क्योंकि इसमें लिखा है कि फिल्म एक 'सिनेमैटिक अडॉप्शन' है.”
"आपको 21 जगहों पर ऑब्जेक्शन है"
कोर्ट ने सीबीएफसी से भी कहा कि कोई परेशानी है तो आप भी बताएं. कोर्ट ने कहा कि हम इस फिल्म को रिलीज करने का आदेश दे दे, आपको 21 जगहों पर ऑब्जेक्शन है... कोई स्पेसिफिक ऑब्जेक्शन है? कोर्ट ने सीबीएफसी से पूछा कि आप ही बताए कि फिल्म ने कहां नियम का उल्लंघन किया है? सीबीएफसी अपने ऑब्जेक्शन बताया... कोर्ट ने कहा कि हमें जो भी ऑब्जेक्शन वाले प्वाइंट बताए गए थे, हमने वह सब देखे.
‘योगी आदित्यनाथ की छवि खराब हो सकती है’
CBFC ने कहा कि इस फिल्म से योगी आदित्यनाथ की छवि खराब हो सकती है. कोर्ट ने पूछा कैसे आपने बुक पढ़ी? सीबीएफसी के वकील ने कहा, नहीं पढ़ी है. कोर्ट ने कहा कि उन्होंने खुद बुक को प्रमोट किया है. सीबीएफसी ने कहा कि डीसेंसी का भी प्वाइंट है, कोर्ट ने फिर कहा कि नहीं है, कोई परेशानी.
मद्रास हाई कोर्ट के एक पुराने केस का दिया उदाहरण
वहीं सेंसर बोर्ड ने मद्रास हाई कोर्ट के एक पुराने केस का उदाहरण भी दिया, जिसमें एक व्यक्ति की छवि वो नुक़सान पहुंचा था, लेकिन कोर्ट ने साफ़ किया वो मामला फिल्म से बिलकुल अलग था.
फिल्ममेकर्स ने रखा अपना पक्ष
फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट में दलील दी कि फिल्म का निर्माण उनका मौलिक अधिकार है और इसे रोका नहीं जा सकता. उन्होंने ये भी साफ किया कि फिल्म में किसी प्रकार की मानहानि या अशोभनीय सामग्री नहीं है. कोर्ट ने उनकी याचिका को वैध मानते हुए फिल्म की रिलीज की अनुमति दे दी.
योगी का किरदार निभाने के लिए लिया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए एक्टर अनंत विजय जोशी ने अपने सिर के बाल मुंडवाए, ताकि वह योगी आदित्यनाथ की छवि के करीब दिख सकें. अनंत ने बताया कि यह फैसला उनके लिए आसान फैसला नहीं था. उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस किरदार के लिए उन्हें सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि उसे जीना भी था.
किस किताब पर बेस्ड है सीएम योगी पर बनी फिल्म?
रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में तैयार 'निर्भीक योगी' की कहानी को दमदार अंदाज में पेश किया गया है. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा को पर्दे पर पेश करने को तैयार है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ एक संत की कहानी है, जो भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ लड़ता है. टीजर में योगी के ‘जनता दरबार’ को दिखाया गया था, जो सत्ता और जनता के बीच टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रतीक है. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है और यह दिखाती है कि कैसे एक संन्यासी व्यवस्था को बदलने के लिए सामने आता है.
फिल्म मेकर ऋतु मेंगी ने बताया था, “यह उस साहसी कहानी की झलक है, जो पुरानी व्यवस्था को चुनौती देती है. योगी एक आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ सुधारक भी हैं, जो भ्रष्ट तंत्र को बदलने की ताकत रखते हैं. दर्शकों की प्रतिक्रिया से साफ है कि वे ऐसी कहानी चाहते हैं, जो साहस और उद्देश्य से भरी हो.”
फिल्म की दमदार स्टाकास्ट
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में अनंत विजय जोशी के अलावा दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, परेश रावल राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण ऋतु मेंगी ने किया है और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है. इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है.
कब रिलीज़ होगी ये फिल्म
कोर्ट के आदेश के बाद अब फिल्म निर्माता ऑर्डर की कॉपी प्राप्त कर जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट तय करेंगे. देखने वाली बात तो अब ये होगी की सीएम योगी इस फिल्म को देखते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें