Advertisement

'वीडियो कॉल पर देखा मां का जनाजा', अदनान सामी ने फिर खोली पाकिस्तान की पोल, बोले- मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया था

अदनान सामी ने एक बार फिर से पाकिस्तान की पोल खोल दी है. सिंगर ने पत्रकार रजत शर्म के शो आपकी अदालत में खुलासा करते हुए बताया है कि जब उनकी मां का इंतकाल हुआ था, तब पाकिस्तान ने उन्हे वीजा देने से मना कर दिया था, लेकिन भारतीय सरकार ने उन्हें जाने की इजाज़त दे दी थी.

02 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:05 AM )
'वीडियो कॉल पर देखा मां का जनाजा', अदनान सामी ने फिर खोली पाकिस्तान की पोल, बोले- मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया था

जाने माने सिंगर अदनान सामी अपनी शानदार गायकी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर गाने गाए हैं, जो कि काफी पसंद भी किए जाते हैं. कभी पाकिस्तान की नागरिकता रखने वाले अदनान सामी को साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिल गई थी. वहीं सिंगर को कई बार पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए देखा गया है. एक बार फिर से अदनान सामी अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं.

अदनान सामी ने फिर खोली पाकिस्तान की पोल!

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदनान सामी ने पाकिस्तान की फिर से पोल खोल दी है. सिंगर ने बताया है कि पाकिस्तान ने उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया था. जिसकी वजह से वो अपनी मां के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाए थे. पत्रकार रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अदनान सामी ने ये खुलासा किया था. सिंगर ने इस दौरान बताया की अक्टूबर 2024 में जब उनकी मां का निधन हुआ था, तब उन्होंने पाकिस्तान जाकर अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश की थी. अदनान ने बताया था कि भारत सरकार ने तुंरत उनकी स्थिति को समझा और उन्हें जाने की इजाज़त दे दी थी, लेकिन जब उन्होंने पाकिस्तान में वीजा के लिए अप्लाई किया, तो वहां से उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया था. 

अदनान सामी ने आप की अदालत में कहा  "मैंने वीजा के लिए अप्लाई किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. मैंने कहा, 'मेरी मां का इंतकाल हुआ है', फिर भी उन्होंने मुझे वीजा नहीं दिया. मैं नहीं जा सका. मैंने अपनी मां का जनाजा व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर देखा.”

पाकिस्तानियों से क्या बोले थे अदनान सामी?

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अदनान सामी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सिंगर ने अपने अज़रबैजान के एक दौरे का जिक्र किया था, पोस्ट में अदनान ने बताया था की इस दौरे के दौरान उनकी मुलाक़ात कुछ पाकिस्तानी युवकों से हुई थी. सिंगर ने अपनी पोस्ट में बताया था कि युवकों ने उनसे कहा था की वो पाकिस्तानी पहचान छोड़ना चाहते हैं. साथ ही पाक के युवकों ने अदनान सामी को ख़ुशक़िस्मत बताया था की उन्होंने सही टाइम पर पाकिस्तान को छोड़ दिया था. इतना ही नहीं पोस्ट में अदनान ने पाकिस्तानी युवकों को क्या जवाब दिया था, इसके बारे में भी उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया था . 

अदनान सामी ने अपने X अकाउंट पर लिखा था "बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए मेरी मुलाकात कुछ बहुत ही प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से हुई... उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं... हमें अपनी फौज से नफरत है... उन्होंने हमारे देश को तबाह कर दिया है, मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया मुझे तो ये बात बहुत पहले से पता थी!"

2001 में भारत आए थे अदनान सामी!

बता दें कि अदनान सामी साल 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए थे और वहीं के पासपोर्ट पर 15 साल तक देश में रहे, साल 2013 में सिंगर का पाकिस्तानी पासपोर्ट समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी. वहीं साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. 

यह भी पढ़ें

अदनान सामी ने दिए कई सुपरहिट गाने!

बता दें कि साल 2000 में भारत आए अदनान ने आशा भोसले के साथ गाना कभी तो नज़र मिला गाया था, जिसके बाद वो काफी मशहूर हो हए थे. अदनान सामी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. पद्मश्री से सम्मानित सिंगर ने लिफ्ट करादे, सुन जरा, गिल गिला गिला दिल गिल गिला, सलामे इश्क, भर दो झोली और पल दो पल समेत कई हिट गाने गए हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें