वॉर 2 का टीजर इस दिन होगा रिलीज, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर में होगी जोरदार भिड़ंत!
फिल्म 'वॉर 2' से जुड़ी टीम 20 मई को, यानी जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने की तैयारी में है. टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत होगी, जिसके बाद आने वाले हफ्तों या महीनों में ऑफिशियल ट्रेलर, किरदारों के पोस्टर जैसी चीजें रिलीज की जाती रहेंगी.

Follow Us:
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 2019 में आई वॉर की सफ़लता के बाद से ही लोग वॉर 2 को देखने के लिए बेताब हैं.
इस दिन रिलीज होगा व़ॉर 2 का टीजर!
वहीं इस बीच सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म 'वॉर 2' के को-स्टार ऋतिक रोशन के लिए एक खास 'रिटर्न गिफ्ट' देने का वादा किया है. ये घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की है. दरअसल, ऋतिक ने जूनियर एनटीआर के जन्मदिन यानी 20 मई को एक सरप्राइज देने की बात कही थी. एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ''हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा यकीन मानिए, आपको कोई अंदाजा नहीं है कि क्या होने वाला है। 'वॉर 2' के लिए तैयार हैं?''
Hey @tarak9999, think you know what to expect on the 20th of May this year? Trust me you have NO idea what’s in store. Ready?#War2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 16, 2025
इस पर जूनियर एनटीआर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि ‘’पहले से ही धन्यवाद ऋतिक सर!!! अब मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है, मैं आपको एक खास रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं।'' इसके बाद उन्होंने हैशटैग 'वॉर 2' लिखा.
मीडिया रिपोर्ट्स में अब ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म 'वॉर 2' से जुड़ी टीम 20 मई को यानी जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने की तैयारी में है. टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत होगी, जिसके बाद आने वाले हफ्तों या महीनों में ऑफिशियल ट्रेलर, किरदारों के पोस्टर जैसी चीजें रिलीज की जाती रहेंगी.
ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी भिड़ंत!
फिल्म में एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इस दिन रिलीज होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 300 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी है, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं.
वॉर ने बॉक्स ऑफ़िस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आई थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.