Vishal Dadlani का नया गाना जुगनी रिलीज़, बोले - जीवन को जीना सिखाता है ये गाना

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर विशाल ददलानी ने अपने नए ट्रैक 'जुगनी' रिलीज किया है। यह नया गाना पूरी तरह से जीवन का भरपूर आनंद लेते हुए जीने के बारे में है।वार्नर म्यूजिक इंडिया के एंटीसिपेटेड फोक म्यूजिक प्रोजेक्ट 'माटी (सीजन 1)' ने अपने चौथे ट्रैक 'जुगनी' की रिलीज के साथ एक और रोमांचक कदम बढ़ाया है। इस गाने को ददलानी ने आवाज दी है। यह रॉक और भांगड़ा का मिश्रण है।

Vishal Dadlani का नया गाना जुगनी रिलीज़, बोले -  जीवन को जीना सिखाता है ये गाना
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर विशाल ददलानी ने अपने नए ट्रैक 'जुगनी' रिलीज किया है। यह नया गाना पूरी तरह से जीवन का भरपूर आनंद लेते हुए जीने के बारे में है।वार्नर म्यूजिक इंडिया के एंटीसिपेटेड फोक म्यूजिक प्रोजेक्ट 'माटी (सीजन 1)' ने अपने चौथे ट्रैक 'जुगनी' की रिलीज के साथ एक और रोमांचक कदम बढ़ाया है। इस गाने को ददलानी ने आवाज दी है। यह रॉक और भांगड़ा का मिश्रण है।

इस जोशीले फुट-टैपिंग गाने के लिए तीन पावरहाउस कलाकार रॉक आइकन विशाल, गीतकार वरुण ग्रोवर और संगीतकार अचिंत ने एक साथ काम किया है। यह ट्रैक रॉक एंड रोल की एनर्जी को पारंपरिक पंजाबी लोकगीत की भावना के साथ जोड़ता है, जो एक ऐसा गाना बनाता है जो जीवन की आजादी को लेकर बात करता है।

गाने के बारे में विशाल ददलानी ने कहा, "मुझे जीवन की भावना के बारे में एक गाना बनाने का विचार आया, जो मुझे बेहद पसंद आया। यह मुझे रॉक एंड रोल जैसा लगा। वरुण के बोल मुझे बहुत पसंद आए और अचिंत का संगीत बेफिक्र और मजेदार था। इस तरह के मजेदार प्रोजेक्ट के लिए वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ साझेदारी करने के लिए नाइट सॉन्ग रिकॉर्ड्स के अचिंत और पार्थ को बहुत-बहुत धन्यवाद।"

निर्माता अचिंत ने कहा, "इस गाने पर काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा। विशाल ददलानी का इस ट्रैक का हिस्सा बनना वाकई एक शानदार पल था। मैं वरुण ग्रोवर की लेखन प्रतिभा के बारे में लंबे समय से बात करता रहा हूं। पार्थ और मेरे मन में इस ट्रैक को रॉक एंड रोल बनाने का विचार आया और वरुण की लेखनी और विशाल की आवाज ने इस ट्रैक को और भी बेहतरीन बना दिया।”

गीतकार वरुण ग्रोवर ने बताया कि उन्हें पंजाबी गीत लिखना बहुत पसंद है और इस रचना के बारे में उन्हें जो बात आश्चर्यजनक लगी वह यह थी कि यह कोई आम पंजाबी पॉप धुन नहीं है, जिसने इसे उनके लिए एक रोमांचक चुनौती बना दिया। उन्होंने कहा, "मेरे कई गानों की तरह मैंने इसे भी फ्लाइट में सफर के दौरान लिखा।"

'जुगनी' माटी का नया गीत है। यह नया गाना 'बोर्डोइसिला' के रिलीज के बाद आया है। बात करें विशाल ददलानी की तो वो बॉलीवुड के जाने माने सिंगर होने के साथ साथ म्यूज़िक डायरेक्टर भी हैं, उन्होंने कई हिट फ़िल्मों के लिए म्यूज़िक दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें