Advertisement

VIDEO: गणेश चतुर्थी पर दिखा सोनाक्षी-जहीर इक़बाल का ‘सनातनी रूप’, संग की बप्पा की आरती, भड़क गए धर्म के ठेकेदार

गणेश चतुर्थी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ गणपति की आरती की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन धर्म के ठेरेदारों को ये रास नहीं आया है.

पूरे देश में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल संग गणपति बप्पा की आरती की.  इसका एक प्यारा वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो गणेश जी की आरती गाती हुई दिखाई दे रही हैं. 

सोनाक्षी-जहीर इक़बाल ने की बप्पा की आरती

सोनाक्षी सिन्हा ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "ॐ गं गणपतये नमः आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, बप्पा हम सबको शांति, प्रेम और धैर्य प्रदान करें.” ये वीडियो अर्पिता खान शर्मा के घर का है. इस साल यह उत्सव उनके घर पर आयोजित किया गया, जहां सलमान ने गणपति बप्पा का स्वागत किया था. इस दौरान सलमान खान सहित उनके परिवार वालों ने गणपति जी की आरती की, यहीं पर सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इबाल भी गए थे. दोनों के खान परिवार से अच्छे रिश्ते हैं.  इसलिए यह कपल सलमान खान और उनके परिवार के हर कार्यक्रम में दिखाई दे जाता है. 

सोनाक्षी-जहीर इक़बाल पर भड़के लोग

वहीं सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल का गणपति बप्पा की आरती करना कुछ लोगों को रास नहीं आया है, सोशल मीडिया पर इस कपल को ट्रोल किया जा रहा है, एक यूजर ने लिखा, “Jija ji ke bhaiyo kaha gye tum sab jija ji to sonashi di ke sath hindu bn gye or tum ab”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Allah hidayat de tumko”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखास, “Iski sakl dekh kr lag rha h jabrdasti kr rha h pooja ganpati ki”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “मुसलमान होना तेरे बस की बात नहीं यातो गणपती के सामने हाथ जोड़ या फिर इस्लाम छोड़.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Murti Puja sabse bada gunah hai islam me iski maafi nahi milegi kabhi bhi muslim apna sar kata sakta hai lakin kisi ke aage jhukna pasand nahi karta.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “जिस लड़की को राम जी के चारों भाइयों के नाम ना पता है वह गणपति बप्पा का दिखावा कर रहे हैं.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Bnde ki aankhen dekho, bahut gussa bhara hua h lekin mjburi me puja krni pd rhi h”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “नहीं करना पार्टी मत कर यार भाई थोड़ा हंस के आरती कर लेता हम हिंदू लोगों भी लगता जबरदस्ती सोनाक्षी आरती नहीं करवा रही है दोनों की राजी मर्जी से हो रही है.”

सलमान और खान परिवार ने की थी बप्पा की आरती

बता दें कि हाल ही में अर्पिता के घर का एक  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.  इसमें सलमान खान, उनके  पिता सलीम खान, भाई अरबाज आदि आरती करते दिख रहे थे.  यही नहीं, एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.  इस वीडियो में फूलों से सजी गणपति की मूर्ति बहुत ही सुंदर लग रही थी. 

सोनाक्षी ने इससे पहले रोड ट्रिप का वीडियो शेयर किया था

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने  इंस्टाग्राम पर रोड ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में जहीर इकबाल गाड़ी चलाते दिख रहे थे और सोनाक्षी के साथ मिलकर मशहूर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का गाना 'हो गया है तुझको तो प्यार सजना' पर मजेदार रील बनाते दिखे थे. सोनाक्षी ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "रोड ट्रिप गोल्स! बाकी वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर जाएं.”

कैसे शुरु हुई थी लव स्टोरी?

सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात साल 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन दोनों 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की स्क्रीनिंग पार्टी के दौरान करीब आए. उस दिन दोनों ने घंटों बात की और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली. 7 साल तक रिलेशन के बाद दोनों ने 23 जून 2024 को मुंबई में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →