Advertisement

VIDEO: गणेश चतुर्थी पर सामने आया सल्लू भाई का ‘सनातनी रूप’ पूरे परिवार संग की बप्पा की आरती, फिर भी ख़ुश नहीं लोग

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आया है.

28 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:51 AM )
VIDEO: गणेश चतुर्थी पर सामने आया सल्लू भाई का ‘सनातनी रूप’ पूरे परिवार संग की बप्पा की आरती, फिर भी ख़ुश नहीं लोग

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी गणेशोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, बॉलीवुड में कई ऐसी मुस्लिम फैमिली हैं,  जो जोरों शोरों से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते हैं, सलमान खान का परिवार हर साल पूरी श्रद्धा के साथ गणपति की स्थापना करे हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, इस बार भी खान परिवार गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आया हैं. 

सलमान और खान परिवार ने की बप्पा की आरती

दरअसल सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आ रहे हैं, परिवार के लोग बारी बारी से बप्पा की आरती करते दिख रहे हैं. सलमान के माता पिता से लेकर भाई अरबाज़ समेत परिवार के सभी लोगों ने बप्पा की आरती की. वहीं सलमान खान भी बप्पा की आरती करके वक्त बप्पा की भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

सलमान खान पर भड़के लोग

जिस तहर से खान परिवार गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे नज़र आ रहे हैं वो देख कुछ लोग सलमान खान और उनके परिवार की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को सलमान और उनके परिवार को बप्पा की पूजा करने के कारण ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने सलमान खान की आरती करने पर भी सवाल उठा दिया है. एक्टर को निशाने पर लेते हुए लिखा, “एक ने भी टीका नहीं लगाया, आरती भी जैसे एहसान कर दिया, भगवान.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सलमान खान खाली नाम के मुसलमान हैं ये मुझे आज पता चला, में तो बहुत बड़ा फैन बना बैठा था. अपनी इज्जत के लिए अपना ईमान मत बैचो, अभी भी मौका है अल्लाह तआला से तौबा करलो.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “मुसलमान के नाम पर कलंक, सलमान से सहलेश रखलो.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Everything is ok but why Salman boi is wearing black shirt”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Apni dukan chalane ke liye kya kya karna padta hai  sab acting hai”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Publicity Stunt”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Iski koi musalmaan bhai log movie na dekho”

पहले भी ट्रोल हो चुके हैं सलमान

तो देखा आपने लोग किस कदर सलमान खान और उनके परिवार को ट्रोल कर रहे हैं, कुछ ने इसे Publicity Stunt बता दिया, तो कुछ ने सलमान की काली शर्ट पहनने पर सवाल उठा दिए. वैसे ये पहली बार नहीं है,जब सलमान खान को बप्पा की पूजा आराधना करने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा हो, इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल हो चुके हैं. 

वीडियो में बप्पा का ख़ूबसूरत नजारा हुआ क़ैद

बता दें कि अर्पिता के घर बप्पा के पंडाल को चमकीले फूलों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. वीडियो में बप्पा का ख़ूबसूरत नजारा क़ैद हो गया है. 

बप्पा की पूजा के लिए अर्पिता के घर इकट्ठा हुआ परिवार

बता दें कि पूरा खान परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर बेटी अर्पिता के घर इक्ट्ठा हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पंडित जी आरती करते सुनाई दे रहे हैं और घर के सभी लोग हाथ में दीया की थाल लेकर बप्पा की आरती करते नज़र आ रहे हैं. खान परिवार की इस गणपति पूजा में परिवार के करीबी दोस्तों और बॉलीवुड की कुछ जानी मानी हस्तियां भी पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान रितेश और Genelia भी अपने दोनों बेटों के साथ इस पूजा में शामिल हुए थे. 

सलमान खान का वर्क फ्रंट
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी. वहीं  सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

कब रिलीज़ होगी बैटल ऑफ गलवान 

एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें