Video: नुसरत भरुचा ने योगा इवेंट में दूसरों से उतरवाए जूते, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
योग दिवस 2025 के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो अपने जूते दूसरों से उतरवाती नजर आईं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे और उन्हें ट्रोल किया गया.
Follow Us:
21 जून को पूरी दुनिया योग के रंग में रंगी हुई थी. किसी ने पहाड़ों पर आसन किया, तो किसी ने बीच पर सूर्य नमस्कार किया. सोशल मीडिया योग दिवस की तस्वीरों और वीडियो से गुलजार रहा. बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा, कई सितारे देश-विदेश में आयोजित योग कार्यक्रमों का हिस्सा बने. लेकिन इन सबके बीच, चर्चा का विषय बन गईं अभिनेत्री नुसरत भरूचा, और वजह थी उनके जूते.
एक पल, जो बन गया सुर्खियों की वजह
मुंबई में हुए एक योग इवेंट में नुसरत भरूचा शिरकत करने पहुंचीं. उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस और उसी टोन के स्नीकर्स पहन रखे थे. जब सभी प्रतिभागी योग मैट पर बैठने लगे, नुसरत ने भी अपने जूते उतारने की कोशिश की.लेकिन उस दौरान जो नजारा कैमरे में कैद हुआ, उसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी.
वीडियो में देखा गया कि नुसरत के जूते खोलने में दो लोगों की मदद ली जा रही है. एक लड़की उनके सामने घुटनों पर बैठकर जूतों के फीते खोल रही है, जबकि दूसरी उनका हाथ थामे खड़ी है. ये दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने नुसरत को आड़े हाथों लिया. किसी ने लिखा – "जो अपने जूते खुद नहीं उतार सकतीं, वो योग क्या करेंगी?" तो किसी ने इसे दिखावा और घमंड का नाम दे दिया. आलोचनाओं की बाढ़ सी आ गई, और इस पूरी घटना ने योग दिवस की पवित्रता से ध्यान भटका दिया.
लेकिन सच्चाई क्या है?
अब तक नुसरत भरूचा ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. ये भी मुमकिन है कि जूते पहनने के कारण वो असहज रही हों, या किसी मेडिकल स्थिति के चलते झुकने में दिक्कत हो. फिर भी, इस वीडियो ने ये तो साफ कर दिया कि सोशल मीडिया पर हर छोटी बात बड़ी आसानी से मुद्दा बन जाती है.
सेलिब्रिटीज से लोग हमेशा आदर्श व्यवहार की उम्मीद करते हैं, खासकर ऐसे आयोजनों में जो सार्वजनिक और सांस्कृतिक भावनाओं से जुड़े होते हैं. ऐसे में एक साधारण पल भी आलोचना का केंद्र बन सकता है.
यह भी पढ़ें
बता दें नुसरत का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब किसी स्टार के एक्शन ने विवाद को जन्म दिया हो. इससे पहले भी कई बार सेलेब्स छोटे-छोटे व्यवहारों को लेकर ट्रोल हो चुके हैं फिर चाहे वो एयरपोर्ट लुक हो या किसी समारोह में स्टाफ से बातचीत का तरीका.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें