VIDEO: Arijit Singh ने मांगी माफी, कॉन्सर्ट में गार्ड ने फीमेल फैन को गर्दन से पकड़ा
कॉन्सर्ट में एक महिला फैन जब अरिजीत सिंह से मिलने की कोशिश कर रही थी, तभी उनके सुरक्षा गार्ड ने उसे गर्दन से पकड़ लिया। इस पर अरिजीत तुरंत माफी मांगते हैं और कहते हैं कि ऐसा करना ठीक नहीं है। उनका ये तरीका दिखाता है कि वो अपने फैंस के लिए कितने Sensitive हैं।
Follow Us:
अरिजीत सिंह ने फैन से माफी मांगी
अरिजीत ने अपनी फैन से आगे कहा, "काश मैं वहां होता, ताकि मैं आपको बचा सकूं, लेकिन मैं नहीं था। प्लीज बैठ जाइए।" इससे साबित होता है कि वो अपने फैंस के लिए कितने sensitive हैं और नहीं चाहते कि वो किसी भी परेशानी में हों।
बता दे ये पहला मौका नहीं है जब ऐसे अरिजीत ने फैंस का दिल जीता हो, इससे पहले भी अरिजीत का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिसमें उन्होंने अपने स्टेज को अपना मंदिर बताया था ।
दरअसल एक बार गाना गाते समय एक फैंन ने स्टेज पर खाने और ड्रिंक के कैन रख दिए थे , जिसके बाद उससे उठाते हुए अरिजीत ने कहा था, "यह स्टेज मेरा मंदिर है, यहां आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।"
उस समय भी वो वीडियो तेजी से वायरल हुआ था ।इन सभी इंसिडेंट से साफ है कि अरिजीत न केवल एक बेहतरीन सिंगर हैं, बल्कि एक अच्छे दिल वाले इंसान भी हैं, जो अपने फैंस के Emotions का खास ख्याल रखते हैं। उनका ये बिहेवियर उन्हें सिर्फ एक आर्टिस्ट ही नहीं, बल्कि एक सच्चे इंसान भी बनाता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement