150 साल का गौरव बना ‘वंदे मातरम’, बंकिम बाबू की कलम से लेकर रहमान के संगीत तक.., ऐसा रहा इस गीत का सिनेमाई सफर
150 Years of Vande Matram Song: ‘वंदे मातरम’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हर पीढ़ी के लिए देशभक्ति का प्रतीक है. भारतीय सिनेमा में इस गीत ने हर दौर की पीढ़ियों को देश के प्रति प्रेरित किया है.
Follow Us:
वंदे मातरम केवल राष्ट्रीय गीत नहीं बल्कि स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है, यह भारतीय सिनेमा में भी बार-बार देशभक्ति की भावना जगाता रहा है. हर बार जब स्क्रीन पर यह गीत सुनाई दिया, तो जोश, ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम की लहर दौड़ गई. 'वंदे मातरम' क्लासिकल से मॉडर्न तक विकसित होता रहा. लता मंगेशकर से विशाल-शेखर तक कई हस्तियों ने इसे गाया. सिनेमा में यह बलिदान और एकता का प्रतीक बना.
पहली बार 1952 में गाया गया ‘वंदे मातरम’ गीत
भारतीय सिनेमा में 'वंदे मातरम' पहली बार 1952 की फिल्म 'आनंद मठ' में गूंजा. लता मंगेशकर ने इसे गाया और हेमंत कुमार ने संगीत दिया. यह क्लासिक वर्जन आज भी सबसे प्रसिद्ध है. फिल्म में यह गीत स्वतंत्रता संग्राम की भावना को दर्शाता है.
ए. आर. रहमान ने इस गीत को नया वर्जन दिया
यही नहीं साल 1997 में एआर. रहमान ने 'वंदे मातरम' (मां तुझे सलाम) नाम से एक इंडिपेंडेंट एल्बम ट्रैक जारी किया. यह नॉन-फिल्म म्यूजिक वीडियो था. भारत बाला और मेहबूब ने वीडियो बनाया. आधुनिक फ्यूजन, रॉक और क्लासिकल मिश्रण के साथ गीत नए अंदाज में पेश किया गया.
‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म में भी गाया गया ये गीत
साल 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'वंदे मातरम' को उषा उत्थुप और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया. संगीत संदेश शांडिल्य का था. यह गाना फिल्म के अंत में आता है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म में परिवार और देशभक्ति का मिश्रण दिखाया गया.
नई पीढी के लिए देशभक्ति की प्रेरणा बना यह गीत
वंदे मातरम साल 2015 की फिल्म 'एबीसीडी 2' में सचिन-जिगर ने 'वंदे मातरम' को नए अंदाज में पेश किया. यह डांस फिल्म थी. गीत में एनर्जेटिक बीट्स थे. फिल्म में देशभक्ति और डांस का मेल दिखाया गया. यह आधुनिक पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक रहा. वहीं, साल 2024 की फिल्म 'फाइटर' में विशाल-शेखर ने 'वंदे मातरम' (द फाइटर एंथम) गाया. विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी मुख्य गायक थे. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर स्टारर फिल्म के इस गाने को खूब पसंद किया गया.
देशभक्ति थीम वाली फिल्मों में इस गीत ने लगाए ‘चार चांद’
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' में शंकर महादेवन ने 'वंदे मातरम' गाया. यह देशभक्ति थीम वाली फिल्म थी. गीत ने राष्ट्रप्रेम का संदेश मजबूत किया. वहीं, साल 2024 की फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में भी 'वंदे मातरम' का नया वर्जन इस्तेमाल हुआ. यह आधुनिक एंथम स्टाइल में था. फिल्म देशभक्ति और एक्शन पर आधारित थी. गीत ने क्लाइमैक्स में जोश भरा.
कई फिल्मों के छोटे-छोटे हिस्सों में इस गीत का इस्तेमाल हुआ
इसके अलावा, कई अन्य फिल्मों के छोटे-छोटे हिस्सों में भी यह गीत इस्तेमाल होता रहा है. वहीं, साल 2021 में टाइगर श्रॉफ ने 'वंदे मातरम' का अपना इंडिपेंडेंट वर्जन गाया. यह उनका हिंदी सिंगिंग डेब्यू था. जैकी भगनानी प्रोडक्शन में म्यूजिक वीडियो बना. युवा और एनर्जेटिक स्टाइल में देशभक्ति थीम पर आधारित गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया था.
‘वंदे मातरम’ गीत के पूरे हुए 150 साल
'वंदे मातरम' की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने की थी. यह पहली बार 7 नवंबर 1875 को उनकी साहित्यिक पत्रिका 'बंगदर्शन' में प्रकाशित हुआ. उपन्यास 'आनंदमठ' में शामिल यह गीत मातृभूमि को देवी के रूप में पूजने का संदेश देता है. साल 2025 में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2025 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में एक साल भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी समारोह की शुरुआत की. यह जश्न 7 नवंबर 2026 तक चलेगा.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें