Urfi Javed का Cannes में चलने का सपना रह गया अधूरा, जानिए क्या रही वजह
उर्फी जावेद का Cannes 2025 डेब्यू अधूरा रह गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका वीज़ा रिजेक्ट हो गया, जिस वजह से वो रेड कार्पेट का हिस्सा नहीं बन पाईं.जानिए उनकी इमोशनल पोस्ट में क्या लिखा था और इस मौके को लेकर वो कितनी उत्साहित थीं.
Follow Us:
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने हटके फैशन और बोल्ड स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार वो किसी ड्रेस को लेकर नहीं, बल्कि अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं. उर्फी ने इस पोस्ट में बताया है कि वो इस साल Cannes 2025 में हिस्सा लेने वाली थीं और उनका आउटफिट भी तैयार था. लेकिन ऐन वक्त पर उनका वीज़ा रिजेक्ट हो गया, जिसकी वजह से वो कान्स फेस्टिवल में डेब्यू नहीं कर पाईं.
क्यों सोशल मीडिया से गायब थीं उर्फी?
फैशन और ट्रोलिंग से भरे इंटरनेट की दुनिया में उर्फी हमेशा एक्टिव रहती हैं, लेकिन हाल ही में फैंस ने गौर किया कि वो सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए गायब थीं. इस पर अब खुद उर्फी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इमोशनल नोट में लिखा:
"मैं कुछ वक्त से सोशल मीडिया से दूर थी। न कोई पोस्ट कर रही थी, न इवेंट्स में दिख रही थी। इसकी वजह ये थी कि मैं एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा था, और जब भी कुछ नया करने की कोशिश की, हर बार रिजेक्शन मिला।"
Cannes 2025 में क्यों नहीं जा पाईं उर्फी?
उर्फी ने बताया कि उन्हें Indē Wild ब्रांड के जरिए Cannes 2025 में शामिल होने का मौका मिला था. उन्होंने इसके लिए दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया को धन्यवाद भी दिया, लेकिन उनके मुताबिक:
"सब कुछ तैयार था – आइडिया भी, आउटफिट्स भी – लेकिन दुर्भाग्य से मेरा वीज़ा रिजेक्ट हो गया। ये बहुत बड़ा झटका था मेरे और मेरी टीम के लिए।"
उर्फी ने बताया कि वो खास और यूनिक आउटफिट्स पर काम कर रही थीं, लेकिन ये सपना अधूरा रह गया.
रिजेक्शन का मतलब अंत नहीं होता
इस पोस्ट में उर्फी ने ना सिर्फ अपनी बात रखी, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक मोटिवेशनल मैसेज भी दिया जो जीवन में संघर्ष कर रहे हैं:
"मुझे पता है आप में से कई लोग आजकल रिजेक्शन झेल रहे होंगे। लेकिन याद रखें – ये सबका हिस्सा है। ये आपको रोकने के लिए नहीं, और आगे बढ़ने के लिए तैयार करने के लिए होता है। हां, दुख होता है, रोना आता है – और वो नॉर्मल है। लेकिन असली ताकत इसमें है कि आप फिर से खड़े हों और आगे बढ़ें।"
उर्फी का पैशन और पॉज़िटिविटी
भले ही उर्फी Cannes का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन उनका जोश और आत्मविश्वास देखने लायक है. उन्होंने साफ कहा कि ये एक स्टॉप है, एंड नहीं. वो दोबारा कोशिश करेंगी और चाहती हैं कि उनके फैंस भी ऐसा ही करें.
Cannes रेड कार्पेट भले इस बार उर्फी के कदमों को मिस कर गया हो, लेकिन उनकी हिम्मत और ईमानदारी ने दिल जीत लिया है. उम्मीद है अगली बार वो और भी ज़्यादा चमक के साथ वापसी करेंगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement