'दीपिका को पसंद नहीं', 8 घंटे की शिफ्ट वाले कमेंट पर बवाल, फराह खान को देनी पड़ी सफाई, बोलीं- हम एक-दूसरे को फॉलो नहीं...
फराह खान ने कुछ दिनों पहले दीपिका के 8 घंटे शूटिंग करने वाले बयान पर रिएक्ट किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था, अब फराह ने इस मामले को लेकर सफ़ाई दी है.
Follow Us:
बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्ममेकर फराह खान कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में फराह ने दीपिका की 8 घंटे वाली शिफ्ट को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी थी, फराह ने दीपिका पर चुटकी है, हालांकि अब फराह ने इस तरह की खबरों पर रिएक्ट किया है.
दरअसल कुछ दिनों पहले फराह, एक्टर रोहित सराफ के घर गईं थीं, इस दौरान एक्टर ने बताया था कि उनकी मां कैमरे से शर्माती हैं और वो सिर्फ फराह के व्लॉग के लिए ही कैमरे के सामने आने को राजी हुईं हैं.
‘वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती हैं’
रोहित की ये बात सुनकर फराह ने कहा था कि इतना समय तो दीपिका पादुकोण ने मुझे हां कहने में नहीं लगाया. तभी डायरेक्टर के कुक दिलीप ने उनसे सवाल किया कि दीपिका "मैं कब हमारे शो में आएंगी."
वहीं अपने कुक का जवाब देते हुए फराह ने मजाक में कहा था, “जिस दिन तू गांव जाएगा न उस दिन आएंगी. अब वो सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती हैं, उनके पास शो पर आने का समय नहीं है.”
क्या दीपिका-फराह ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो?
अब फराह खान का ये बयान काफी वायरल हो रहा है, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, कुछ का कहना है कि फराह ने दीपिका के 8 घंटे वाली शिफ्ट पर तंज कसा है. सिर्फ इतना ही नहीं ये खबरें भी आ रही हैं कि इस कमेंट के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
अनफॉलो करने पर क्या बोलीं फराह?
अब फराह खान ने इस तरह की बातों पर रिएक्ट किया है और अपने बयान पर सफ़ाई दी है. फराह खान ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, “सबसे पहली बात तो ये कि हम पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते थे. फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान हमने तय किया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे, बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल करेंगे. हम इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी नहीं देते क्योंकि दीपिका को ये पसंद नहीं है.”
8 घंटे वाले कमेंट पर फराह ने दी सफ़ाई
इसके बाद फराह ने 8 घंटे वाले कमेंट को लेकर कहा, “वह कोई तंज नहीं था, बल्कि दिलीप को ये कहने के लिए था कि अब वो भी 8 घंटे काम करेंगे, जबकि असल में वो सिर्फ 2 घंटे काम करते हैं.”
फराह खान ने इस दौरान ये भी बताया है कि जब दीपिका ने अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया, तो वह उन लोगों में से एक थी, जो सबसे पहले उनसे मिलने गई थीं.
‘फेक कंट्रोवर्सी में बदलने का नया चलन बंद होना चाहिए’
वहीं फराह ने आगे कहा कि “किसी भी बात को फेक कंट्रोवर्सी में बदलने का यह नया चलन बंद होना चाहिए. पिछले हफ्ते ये हुआ था कि करण जौहर और मैंने आयुष शर्मा को रेड कार्पेट पर नजरअंदाज कर दिया, जबकि असल में हम उनसे पहले मिल चुके थे.”
फराह ने दीपिका को किया था लॉन्च
दीपिका को बॉलीवुड में फराह खान ने लॉन्च किया था. साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम को फराह ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म के ज़रिए दीपिक ने बॉलीवुड में कदम रखा था, फिल्म में वो शाहरुख के अपोज़िट दिखाई दी थी. दीपिका के साथ फराह खान ने साल 2014 में हैप्पी न्यू ईयर नाम की फिल्म में भी काम किया था.
किंग में शाहरुख संग बनी दीपिका की जोड़ी
भले ही बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली दीपिका को फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन एक्ट्रेस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. शाहरुख खान के साथ वो किंग में नज़र आएंगी, जिसमें काफी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट दिखाई देगी. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा रानी मुखर्जी, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, और अभय वर्मा जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे. ये फ़िल्म साल 2026 की गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी. जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं.
अल्लू अर्जुन-दीपिका करेंगे धमाका
कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि अल्लु अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म में दीपिका दिखाई देंगी. मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर दीपिका के नाम का ऐलान किया था. वीडियो में एटली कुमार दीपिका से मिलते दिखाई दिए थे और उन्हें स्किप्ट सुनाते दिखे थे. क्लिप में फिल्म दीपिका के मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई थी. इस वीडियो से साफ़ पता चल रहा था कि एक्ट्रेस फिल्म में व़ॉरियर की भूमिका निभाने वाली हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा.
पहली बार बनेगी जोड़ी
यह भी पढ़ें
बता दें कि पुष्पा 2 के बाद से ही अल्लु अर्जुन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, ये पहली बार होने जा रहा है, जब किसी फिल्म में अल्लु अर्जुन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. दो बड़े सुपर स्टार्स का एक साथ आना इस बात का सबूत है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, इस ऐलान के बाद से ही दीपिका के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें