Advertisement

रणबीर कपूर की रामायणम् पर TV के राम गुरमीत चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बोले- ये हमारे लिए गर्व की बात है

रणबीर कपूर की रामायणम लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं अब टीवी के राम गुरमीत चौधरी ने भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

07 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:52 AM )
रणबीर कपूर की रामायणम् पर TV के राम गुरमीत चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बोले- ये हमारे लिए गर्व की बात है

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का जबसे पहली झलक सामने आई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. रामायणम् की पहली झलक को ऑडियंस का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. छोटे से वीडियो ने ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है. रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं, वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नज़र आएंगी.

रणबीर की रामायणम् पर क्या बोले गुरमीत चौधरी
वहीं अब टीवी की दुनिया में भगवान राम का किरदार निभा चुके गुरमीत चौधरी और सीता का किरदार निभा चुकीं देबीना बनर्जी ने रणबीर कपूर की रामायण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने नए शो पति-पत्नी और पंगा को लेकर प्रमोशन के दौरान गुरमीत ने रामायण ने रामायण को लेकर कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि रणबीर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. रणबीर बहुत अच्छे एक्टर हैं और उन्हें डायरेक्ट कर रहे हैं नितेश तिवारी. नितेश एक बहुत ही सेंसेबल डायरेक्टर हैं. ऐसे में आशा यही करता हूं कि जिस तरह से बनाया जा रहा है हमारे कल्चर को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में इसकी कहानी लोग जानें. मुझे उम्मीद है कि जिस स्केल में फिल्म बना रहे हैं वो हमारे लिए गर्व की बात है."

साई पल्लवी पर क्या बोलीं देबीना?
वहीं देबीना ने सीता का किरदार निभाई रहीं साई पल्लवी को लेकर कहा, “साई एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं. हमने उनकी कुछ फिल्में देखी हैं. वो काफी इनोसेंट और चार्मिंग फेस हैं. रामायण बनती रहनी चाहिए, बार-बार बनती रहनी चाहिए. आज लोग जिस तरीके से रिलेशनशिप भूल रहे हैं, किबातें भूल रहे हैं तो लोग ऑडियो-विजुअल के जरिए ही सही पर इन कहानियों को हमेशा जानें और याद रखें.”

बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबीना ने 2008 में आई रामायण में काम किया था, जो कि एनडीटीवी इमेजिन में आई थी. टीवी की इस रामायण को काफी पसंद किया गया था. 

4000 करोड़ के बजट में बन रही रामायणम्!
 जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये फिल्म अपने बजट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को काफी भारी भरकम बजट में बनाया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार खबरें थी कि रामायणम् का पहला पार्ट 900 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ है, वहीं दूसरे पार्ट का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन कॉस्ट को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म 1600 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार होने वाली है. इस फिल्म को प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा और यश के प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म को लेकर लगातार नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. 

ऐसे में अब फिल्म के प्रोड्यूसर नमित ने इसके बजट को लेकर खुलासा किया है, जो कि हैरान कर देने वाला है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ से कहीं ज्यादा है, जिसकी पुष्टि ख़ुद नमित ने की है.  हाल ही नमित प्रखर गुप्ता के प़ॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म पर ख़ुद ही फंडिंग कर रहे हैं और किसी से पैसा नहीं लिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि वो इस पिछले 6- 7 साल से काम कर रहे हैं और तभी से ही इस फिल्म को लेकर सीरियस हो गए थे. नमित ने इस दौरान ये भी बताया कि इस फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर है. भारतीय रूपए में ये 4000 करोड़ होता है. इंडियन सिनेमा में ये पहली बार हो रहा है, जब कोई फिल्म इतने बड़े लवल पर बनाई जा रही है. 

फिल्म की ख़ास बातें
रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

रामायणम् की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

यह भी पढ़ें

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें