कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए टीवी एक्टर Vibhu Raghav, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
टीवी एक्टर विभु राघव का स्टेज 4 कोलन कैंसर से निधन हो गया. 'निशा और उसके कजिन्स' फेम एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. जानिए उनके जीवन, संघर्ष और आखिरी पोस्ट के बारे में.
1748935362.jpg)
टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विभु राघव का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. वो 32 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों और सहकर्मियों ने की, जिनमें कावेरी प्रियम और करण वीर मेहरा शामिल हैं.
कौन थे विभु राघव?
विभु राघव, जिनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था, ने स्टार प्लस के मशहूर शो 'निशा और उसके कजिन्स' में अपने किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी. इसके अलावा वो 'सावधान इंडिया' जैसे अन्य प्राइमटाइम शोज का भी हिस्सा रहे. अभिनय के साथ-साथ वो एक सकारात्मक सोच वाले इंसान के रूप में भी जाने जाते थे.
कैंसर से संघर्ष की कहानी
2022 में जब उन्हें स्टेज 4 कोलन कैंसर का पता चला, तब विभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस कठिन यात्रा को लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने अपनी बीमारी और इलाज से जुड़े अनुभवों को साझा कर न सिर्फ जागरूकता फैलाई बल्कि कई लोगों को प्रेरणा भी दी.
नानावटी अस्पताल में चल रहा था इलाज
विभु राघव का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था. बीते दिनों अभिनेत्री सिंपल कौल और अदिति मलिक ने सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद की अपील करते हुए बताया था कि विभु की हालत गंभीर है और इलाज में भारी खर्च आ रहा है. सिंपल कौल ने 27 मई को एक इमोशनल पोस्ट में उन्हें ‘परिवार से बढ़कर’ बताया था.
सेलिब्रिटी दोस्तों की श्रद्धांजलि
उनके निधन के बाद सिंपल कौल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
"मेरे प्यारे दोस्त, आपको हमेशा याद किया जाएगा. आपके लिए प्रेम, प्रकाश और शांति.”
बता दें विभु राघव की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 12 अप्रैल को आई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था: एक दिन एक बार (One day at a time)" — इसका मतलब है कि वो हर दिन को धैर्य और हिम्मत के साथ जी रहे थे. ये दिखाता है कि वो कितने मजबूत और सकारात्मक सोच वाले इंसान थे, जो मुश्किल समय में भी हार नहीं मान रहे थे.
विभु राघव का अंतिम संस्कार उनके परिवार और करीबी मित्रों की उपस्थिति में मुंबई में किया गया. उनके असमय निधन से टीवी इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है.विभु राघव की यादें और उनका काम हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा. वो सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि लाखों दिलों की प्रेरणा थे.